Q 1 ) अबी अहमद अली किस देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं?
a) ट्यूनीशिया
b) जापान
c) इथियोपिया
d) सोमालिया
Ans:c) इथियोपिया
अबी अहमद अली दूसरी बार इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं।
Q 2 )हाल ही में इनमें से किस राज्य की जी आई टैग वाली मिठाई मिहीदाना की पहली खेप बहरीन निर्यात की गई है?
a) राजस्थान
b) पश्चिम बंगाल
c) केरल
d) आंध्रप्रदेश
Ans:b) पश्चिम बंगाल
भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एपीडा पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज द्वारा जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन के अलजजीरा ग्रुप को निर्यात की गई है।
Q 3 ) इनमें से किसने यूनिसेफ की "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है?
a) हरदीप सिंह पुरी
b) थावरचंद गहलोत
c) हरसिमरत कौर बादल
d) मनसुख मांडवीया
Ans:d) मनसुख मांडवीया
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में यूनिसेफ की 2021 में विश्व भर में बच्चों की वर्तमान स्थिति, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संरक्षित करने अधिक माल पर "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है।
Q 4 ) आईएफसी ने भारत में अपना प्रमुख किसे नियुक्त किया है?
a) वेंडी वॉर्नर
b) जून झांग
c) मल्लिका देशमुख
d) पी निर्मला
Ans:a) वेंडी वॉर्नर
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम(IFC) ने वेंडी वर्नर को भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। वेंडी वर्नर इस पद पर जून झांग की जगह लेंगी।
Q 5 ) हाल ही में इनमें से किस देश में पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लांच किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
a) रूस
b) चीन
c) साउथ अफ्रीका
d) ब्राजील
Ans:a) रूस
रूस ने हाल ही में पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लांच किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
Q 6 ) इनमें से किस राज्य के "वाडा कोलम" चावल को जीआई टैग मिला है?
a) महाराष्ट्र
b) पंजाब
c) हरियाणा
d) पश्चिम बंगाल
Ans:a) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के "वाडा कोलम" चावल को जीआई टैग मिला है।
Q 7 ) भारत के किस शहर में मानव अपशिष्ट की गाद से जैविक खाद बनाने वाला "पहला ग्रामीण संयंत्र" शुरू किया गया है?
a) पुणे
b) गाजियाबाद
c) इंदौर
d) खड़गपुर
Ans:c) इंदौर
भारत में मानव अपशिष्ट की गाद से जैविक खाद बनाने वाला "पहला ग्रामीण संयंत्र" इंदौर में शुरू किया गया है।
Q 8 ) भारत के किस राज्य में बहने वाली "उमनगोत नदी" को भारत की सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है?
a) त्रिपुरा
b) मेघालय
c) पंजाब
d) हरियाणा
Ans:b) मेघालय
भारत के मेघालय में बहने वाली उमनगोत नदी को भारत का सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है।
Q 9 ) भारतीय इस्पात संघ के नए महासचिव और कार्यकारी प्रमुख कौन बने हैं?
a) अजीत मेहता
b) भुनेश्वर राज
c) नंदिनी गोस्वामी
d) आलोक सहाय
Ans:d) आलोक सहाय
भारतीय स्पात संघ के नए महासचिव और कार्यकारी प्रमुख आलोक सहाय बने हैं।
Comments
Post a Comment