Skip to main content

Current Affairs In Hindi 6 October 2021

Q 1 ) अबी अहमद अली किस देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं?

a) ट्यूनीशिया
b) जापान
c) इथियोपिया
d) सोमालिया

Ans:c) इथियोपिया

अबी अहमद अली दूसरी बार इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं।

Q 2 )हाल ही में इनमें से किस राज्य की जी आई टैग वाली मिठाई मिहीदाना की पहली खेप बहरीन निर्यात की गई है?

a) राजस्थान
b) पश्चिम बंगाल
c) केरल
d) आंध्रप्रदेश

Ans:b) पश्चिम बंगाल

भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एपीडा पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज द्वारा जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन के अलजजीरा ग्रुप को निर्यात की गई है।

Q 3 ) इनमें से किसने यूनिसेफ की "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है?

a) हरदीप सिंह पुरी
b) थावरचंद गहलोत
c) हरसिमरत कौर बादल
d) मनसुख मांडवीया

Ans:d) मनसुख मांडवीया

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में यूनिसेफ की 2021 में विश्व भर में बच्चों की वर्तमान स्थिति, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संरक्षित करने अधिक माल पर "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है।

Q 4 ) आईएफसी ने भारत में अपना प्रमुख किसे नियुक्त किया है?

a) वेंडी वॉर्नर
b) जून झांग
c) मल्लिका देशमुख
d) पी निर्मला

Ans:a) वेंडी वॉर्नर

अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम(IFC) ने वेंडी वर्नर को भारत में अपना नया प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा की है। वेंडी वर्नर इस पद पर जून झांग की जगह लेंगी।

Q 5 ) हाल ही में इनमें से किस देश में पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लांच किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

a) रूस
b) चीन
c) साउथ अफ्रीका
d) ब्राजील

Ans:a) रूस

रूस ने हाल ही में पहली बार परमाणु पनडुब्बी से लांच किए जाने वाले जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

Q 6 ) इनमें से किस राज्य के  "वाडा कोलम" चावल को जीआई टैग मिला है?

a) महाराष्ट्र
b) पंजाब
c) हरियाणा
d) पश्चिम बंगाल

Ans:a) महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के "वाडा कोलम" चावल को जीआई टैग मिला है।

Q 7 ) भारत के किस शहर में मानव अपशिष्ट की गाद से जैविक खाद बनाने वाला "पहला ग्रामीण संयंत्र" शुरू किया गया है?

a) पुणे
b) गाजियाबाद
c) इंदौर
d) खड़गपुर

Ans:c) इंदौर

भारत में मानव अपशिष्ट की गाद से जैविक खाद बनाने वाला "पहला ग्रामीण संयंत्र" इंदौर में शुरू किया गया है।

Q 8 ) भारत के किस राज्य में बहने वाली "उमनगोत नदी" को भारत की सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है?

a) त्रिपुरा
b) मेघालय
c) पंजाब
d) हरियाणा

Ans:b) मेघालय

भारत के मेघालय में बहने वाली उमनगोत नदी को भारत का सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया गया है।

Q 9 ) भारतीय इस्पात संघ के नए महासचिव और कार्यकारी प्रमुख कौन बने हैं?

a) अजीत मेहता
b) भुनेश्वर राज
c) नंदिनी गोस्वामी
d) आलोक सहाय

Ans:d) आलोक सहाय

भारतीय स्पात संघ के नए महासचिव और कार्यकारी प्रमुख आलोक सहाय बने हैं।






Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...