Q 1 ) विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 अक्टूबर
b) 8 अक्टूबर
c) 9 अक्टूबर
d) 10 अक्टूबर
Ans:a) 7 अक्टूबर
विश्व स्तर पर 7 अक्टूबर को विश्व में कपास दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाया जाने का उद्देश्य कपास के फायदे, गुण, उत्पादन, परिवर्तन, व्यापार और उद्योग से प्राप्त लाभ के बारे में बताया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में भारत कि महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में किस देश की महिला खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है?
a) चीन
b) ओमान
c) साउथ अफ्रीका
d) यूक्रेन
Ans:d) यूक्रेन
भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है, उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। अंशु मलिक ने यूक्रेन की महिला खिलाड़ी को 11- 0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है।
Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड जीता है?
a) सविता पूनिया
b) गुरजीत कौर
c) हरमनप्रीत सिंह
d) पीआर श्रीजेश
Ans:b) गुरजीत कौर
भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर ने हाल ही में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड जीता है। सविता पूनिया और पीआर श्रीजेश ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड जीता है।
Q 4 ) हाल ही में नोबेल पुरस्कार 2021 इनमें से किस क्षेत्र के लिए जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकेमिलन को देने की घोषणा की गई है?
a) केमिस्ट्री
b) इकोनॉमिक्स
c) फिजिक्स
d) साहित्य
Ans:a) केमिस्ट्री
जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन को एसिमेट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस के क्षेत्र में रिसर्च के लिए केमिस्ट्री क्षेत्र का नोबेल पुरस्कार 2021 देने की घोषणा की गई है।
Q 5 )भारतीय जीवन बीमा निगम के नए एमडी कौन बने हैं?
a) नीरज करमरकर
b) यशवंत राय
c) पी सी पटनायक
d) अतुल जैन
Ans:c) पी सी पटनायक
भारतीय जीवन बीमा निगम के नए प्रबंध निदेशक के रूप में पी सी पटनायक को नियुक्त किया गया है
Q 6 ) "मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर 2021" का खिताब किसने जीता है?
जेंस मडारिया
b) मैग्नस कार्लसन
c) डी गुकेश
d) आर राजा
Ans:b) मैग्नस कार्लसन
"मेल्टवाटर शतरंज चैंपियन्स टूर 2021" का खिताब मेग्नस कार्लसन ने जीता है।
Q 7 ) हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने आरटीएस,एस/एएस01 वैक्सीन को किस बीमारी के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है?
a) कोरोना
b) हेपेटाइटिस
c) मलेरिया
d) कैंसर
Ans:c) मलेरिया
विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organisation WHO) ने आरटीएस,एस/एएस01 विश्व की पहली मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
Q 8 ) "प्रशासन शहरों के संग" और "प्रशासन गांव के संग" अभियान को इनमें से किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) छत्तीसगढ़
d) उत्तराखंड
Ans:a) राजस्थान
"प्रशासन शहरों के संग" और "प्रशासन गांवों के संग" अभियान को राजस्थान सरकार ने शुरू किया है।
Q 9 ) इनमें से किसे "2021 यिदान पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है?
a) एरिक ए हनुशेक
b) डॉ रुक्मिणी बनर्जी
c) आशुतोष नंदी
d) ए और बी दोनों
Ans:d) ए और बी दोनों
प्रोफेसर एरिक ए हनुशेक और डॉक्टर रुक्मिणी बनर्जी को बड़े पैमाने पर स्कूलों में सीखने के परिणामों में सुधार के लिए शिक्षा विकास हेतु "2021 यिदान पुरस्कार "से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार दुनिया का सर्वोच्च शिक्षा सम्मान है।
Q 10 ) हाल ही में भारत के किस राज्य ने दालचीनी की संगठित खेती शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) केरल
c) तमिलनाडु
d) उत्तराखंड
Ans:a) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश राज्य हाल ही में दालचीनी के संगठित खेती शुरू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है। हिमाचल प्रदेश राज्य के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना जिले में पहला पौधा लगाया है।
Comments
Post a Comment