Q 1 ) भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 अक्टूबर
b) 9 अक्टूबर
c) 10 अक्टूबर
d) 11 अक्टूबर
Ans:a) 8 अक्टूबर
8 अक्टूबर को पूरे भारत में भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 8 अक्टूबर को 1932 को वायु सेना की स्थापना की गई थी। भारत के स्वतंत्र होने से पहले वायु सेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था।
Q 2 ) भारत का पहला "वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज" कहां बनाया जाएगा?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू कश्मीर
c) केरल
d) तमिलनाडु
Ans:d) तमिलनाडु
भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज तमिलनाडु राज्य में मनाया जाएगा। इस ब्रिज का नाम "न्यू पवन ब्रिज" है।
Q 3 ) हाल ही में भारत के किस राज्य की एडयूर मिर्च और कुट्टी अटटूर आम कौन जीआई टैग प्रदान किया गया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) सिक्किम
c) केरल
d) छत्तीसगढ़
Ans:c) केरल
भारत के केरल राज्य की एडयूर मिर्च और कुट्टी अटटूर आम को जीआई टैग प्रदान किया गया है।
Q 4 ) पारदीप पोर्ट ट्रस्ट का अध्यक्ष इनमें से कौन बने हैं?
a) रविकांत मिश्रा
b) पीएल हरानाध
c) अशोक रंजन
d) रणवीर प्रताप
Ans:b) पीएल हरानाध
पारदीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में पी एल हरानाध ने पदभार ग्रहण किया है।
Q 5 ) हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्य जीवन अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया है?
a) मध्य प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) ओडिशा
d) उत्तर प्रदेश
Ans:b) छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्य जीवन अभयारण्य को नया टाइगर रिजर्व घोषित किया है। वह छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व है।
Q 6 ) चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड इनमें से किसे मिला है?
a) प्रियंका त्रिपाठी
b) नंदनी मिश्रा
c) वेदांता अय्यर
d) सरिता सिंह
Ans:d) सरिता सिंह
अक्टूबर 2021 में चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड सरिता सिंह को मिला है।
Q 7 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य ने स्वच्छ कार्यक्रम शुरू किया है?
a) छत्तीसगढ़
b) महाराष्ट्र
c) आंध्र प्रदेश
d) केरल
Ans:c) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने स्वच्छ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ने वाले किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार करना है। इस पहल के तहत लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे।
Q 8 ) आईएसएसएफ(ISSF) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल मे किसने गोल्ड मेडल जीता है?
a) गेविन बानिक
b) ललित पंडित
c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
d) श्रेयसी सिंह
Ans:c) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
आईएसएसएफ(ISSF) जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाकर भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने स्वर्ण पदक जीता है।
Comments
Post a Comment