Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

Current Affairs In Hindi 1 December 2021

Q 1 ) विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 दिसंबर b) 2 दिसंबर c) 3 दिसंबर d) 4 दिसंबर Ans:a) 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को विश्वभर में मनाया जाता है। साल 1988 के बाद हर साल मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। Q 2 ) "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" भारत के किस राज्य में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने चिकित्सा उपकरण श्रेणी में जीता है? a) पश्चिम बंगाल b) केरल c) तेलंगाना d) महाराष्ट्र Ans:b) केरल केरल में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने हाल ही में चिकित्सा उपकरण श्रेणी में "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" जीता है। Q 3 ) "मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021" किस खिलाड़ी ने जीता है? a) सुमित यादव b) सौरव घोषाल c) उपेंद्र पटेल d) अर्जुन सिंह Ans:b) सौरव घोषाल भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने "मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप 2021" जीता है। सौरव घोषाल इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं। Q 4 ) ट्विटर के नए मु...

Current Affairs In Hindi 30 November 2021

Q 1 ) भारतीय रेलवे भारत के किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा सेतु बांध बना रहा है? a) असम b) मणिपुर c) उत्तराखंड d) हिमाचल प्रदेश Ans:b) मणिपुर भारतीय रेलवे हाल ही में मणिपुर में जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना के तहत विश्व के सबसे ऊंचे 111 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कर रहा है। Q 2 ) भारत के किस पर्वतारोही को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है? a) संतोष बिन्नी b) हेमलता दास c) हर्षवंती बिष्ट d) अनीता मेहता Ans:c) हर्षवंती बिष्ट उत्तराखंड राज्य के पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। Q 3 ) हीरो मोटोकॉर्प ने बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की है? a) रजनीश कुमार b) मोहित बंसल c) उर्जित पटेल d) दिव्या दत्ता Ans:a) रजनीश कुमार भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हीरो मोटोकॉर्प ने बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। Q 4 ) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं ...

Current Affairs In Hindi 29 November 2021

Q 1 ) "फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस" कब मनाया जाता है? a) 29 नवंबर b) 30 नवंबर c) 1 अक्टूबर d) 2 अक्टूबर Ans:a) 29 नवंबर 29 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में "फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में भारत की किस आदिवासी महिला और आशा वर्कर को फोब्र्स विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है? a) मतिल्दा कुल्लू b) प्रीमिला सोरेन c) रूपानी माझी d) सरिता देवी Ans:a) मतिल्दा कुल्लू ओडीशा राज्य की 45 वर्षीय आदिवासी महिला और आशा वर्कर मतिल्दा कुल्लू को फोब्र्स ने विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है। मतिल्दा कुल्लू ने सुंदरगढ़ जिले की बड़गांव तहसील के 1 गांव में काला जादू जैसे सामाजिक अभिशाप को जड़ से खत्म कर दिया है। Q 3 ) राष्ट्रीय अंगदान दिवस कब मनाया जाता है? a) 27 नवंबर b) 28 नंवबर c) 29 नवंबर d) 30 नवंबर Ans:a) 27 नवंबर राष्ट्रीय अंगदान दिवस 27 नवंबर को मनाया जाता है। Q 4 )भारतीय स्टेट बैंक की नई आपदा रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर रहा है? a) पहले b) दूसरे...

Current Affairs In Hindi 27 November 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है? a) 26 नवंबर b) 27 नवंबर c) 28 नवंबर d) 29 नवंबर Ans:a) 26 नवंबर विश्व दुग्ध दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। Q 2 ) "घास संरक्षण क्षेत्र" भारत के किस राज्य में विकसित किया गया है? a) उत्तराखंड b) महाराष्ट्र c) पश्चिम बंगाल d) पंजाब Ans:a) उत्तराखंड उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानी खेत में भारत का पहला "घास संरक्षण क्षेत्र" विकसित किया गया है। Q 3 ) इनमें से किस भारतीय को "नाईट हुड ऑफ़ पार्ट गुल्फा" सम्मान से सम्मानित किया गया है? a) अभिजीत बनर्जी b) रणवीर बरार c) डॉ एसके सोहन रॉय d) अनुपम रॉय Ans:c) डॉ एसके सोहन रॉय  केरल के डॉ. एस के सोहन रॉय और एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक व्यापार और फिल्मों में उनके मानव और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए उन्हें "नाईट हुड ऑफ पार्ट गुल्फा" से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। Q 4 ) प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार जैन को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? a) सिंगापुर b) अफगानिस्तान c) अमेरिका d) यू...

Current Affairs In Hindi 26 November 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है? a) 25 नवंबर b) 26 नवंबर c) 27 नवंबर d) 28 नवंबर Ans:b) 26 नवंबर 26 नवंबर को पूरे भारत में राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2 ) भारत के किस राज्य में 'चेरी ब्लॉसम महोत्सव 2021' शुरू हुआ है? a) मेघालय b) नागालैंड c) उत्तराखंड d) असम Ans:a) मेघालय मेघालय शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने 'वाड्स लेक' पर तीन दिवसीय "चेरी ब्लॉसम महोत्सव 2021" का उद्घाटन किया है। इस महोत्सव के दौरान गायन, नृत्य, फैशन शो, स्थानीय शराब बनाना और जापानी तथा कोरियाई पाक कला की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। Q 3 ) इनमें से किस राज्य के "थुलमा कंबल" को जीआई टैग मिला है? a) पंजाब b) हिमाचल प्रदेश c) उत्तराखंड d) जम्मू कश्मीर Ans:b) हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश के "थुलमा कंबल" को जीआई टैग मिला है। यह एक पारंपरिक कंबल अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, जिसे भोटिया समुदाय की महिला बुनकरों द्वारा विशेष रूप से हाथों से बुना जाता है। Q 4 ) इनमें से कि...

Current Affairs In Hindi 25 November 2021

Q 1 ) महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 24 नवंबर b) 25 नवंबर c) 26 नवंबर d) 27 नवंबर Ans:b) 25 नवंबर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 25 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को 25 नवंबर साल 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया जाता है। साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का विषय "ऑरेंज द वर्ल्ड: एंड वायलेंस अगेंस्ट वूमेन नाउ!" हैं। Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021 किसने जीता है? a) अमिताभ बच्चन b) अनुपम खेर c) अनील कपूर d) डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर Ans:d) डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर "अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021" डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर ने जीता है। Q 3 ) "2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना का पुरस्कार" किस पुलिस थाने को मिला है? a) कोलकाता थाना b) भोपाल थाना c) सदर बाजार थाना  d) पुणे थाना Ans:c) सदर बाजार थाना  "2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना" पुरस्कार "दिल्ली के सदर बाजार थाना" को मिला है। Q...

Current Affairs In Hindi 24 November 2021

Q 1 ) यूक्रेन में नए भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? a) दिव्या कुमार b) अमोल महेश्वरी c) निया दत्ता d) हर्ष जैन Ans:d) हर्ष जैन भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपर सचिव प्रोफेसर हर्ष कुमार जैन को यूक्रेन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है। Q 2 ) किस राज्य के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है? a) राजस्थान b) उत्तरप्रदेश c) मध्यप्रदेश d) गुजरात Ans:c) मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। Q 3 ) भारत का सर्वश्रेष्ठ समुंद्री जिला इनमें से कौन बना है? a) मुंबई  b) तिरुवंतपुरम  c) बालासोर  d) विशाखापट्टनम  Ans:c) बालासोर भारत का सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला ओडीशा राज्य के बालासोर जिले बना है। Q 4 ) "टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021" से किसे सम्मानित किया गया है? a) अनिता देसाई b) रतन टाटा c) साइरस मिस्त्री d) आदिल पुनावाला Ans:a) अनिता देसाई "टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021" से अनिता देसाई को सम्मानित किया गया है। Q 5 ) अंत...

Current Affairs In Hindi 23 November 2021

Q 1 ) विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया गया है? a) 20 नवंबर b) 21 नवंबर c) 22 नवंबर d) 23 नवंबर Ans:b) 21 नवंबर विश्व मत्स्य दिवस 2021 21 नवंबर को मनाया गया है। Q 2 ) इनमें से किस संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया है? a) जेएनयू यूनिवर्सिटी b) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान c) आईआईटी दिल्ली d) रोहतक यूनिवर्सिटी Ans:b) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में पिछले 25 वर्षों में देश की खेल प्रतिभाओं की पहचान और पोषण में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है। Q 3 ) नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में "मेन-सिकेंस रेडियो पल्स एडिटर" की खोज की है। यह भारत के किस शहर में स्थित है? a) कोलकाता b) ग्वालियर c) पुणे d) लखनऊ Ans:c) पुणे भारत के पुणे में स्थित नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में ...

Current Affairs In Hindi 22 November 2021

Q 1 ) महिला उद्यमिता दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 नवंबर b) 20 नवंबर c) 21 नवंबर d) 22 नवंबर Ans:a) 19 नवंबर हर साल 19 नवंबर को महिला उद्यमिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। Q 2 ) भारत ने बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में कितने पदक जीते हैं? a) 5 b) 6 c) 7 d) 8 Ans:c) 7 बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं। Q 3 ) तमिलनाडु राज्य में किस ने बच्चों के लिए बाल नीति का शुभारंभ किया है? a) स्मृति ईरानी b) अरविंद केजरीवाल c) एम.के. स्टालिन d) ममता बनर्जी Ans:c) एम.के. स्टालिन तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में बाल नीति का शुभारंभ किया है। इस नीति को बच्चे के विकास, लक्ष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और देखभाल इत्यादि जैसी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। Q 4 ) भारत के किस राज्य की 'ढोकरा कला' रूप के लिए आईआईटी संस्थान हैदराबाद ने डिजाइन कार्यशाला आयोजित किया है? a) राजस्थान b) गुजरात c) उत्तराखंड d) तमिलनाडु Ans:d) तमिलनाडु आईआईटी हैदराबाद ने हाल ही में तमिलनाडु राज्य में ...

Current Affairs In Hindi 21 November 2021

Q 1 ) स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लगातार पांचवीं बार कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है? a) इंदौर b) बेंगलुरु c) भुवनेश्वर d) जमशेदपुर Ans:a) इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लगातार पांचवीं बार इंदौर शहर पहले स्थान पर रहा है, दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर विजयवाड़ा है। Q 2 ) विश्व टेलीविजन डे कब मनाया जाता है? a) 20 नवंबर b) 21 नवंबर c) 22 नवंबर d) 23 नवंबर Ans:b) 21 नवंबर विश्व टेलीविजन डे 21 नवंबर को मनाया जाता है। Q 3 ) बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? a) श्रीकांत किदांबी b) प्रकाश पादुकोण c) सानिया नेहवाल d) पी.वी. सिंधु Ans:b) प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भारतीय बैडमिंटन दिग्गज 'प्रकाश पादुकोण' को सम्मानित किया गया है। Q 4 ) इनमें से किस राज्य की पुलिस "IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स(smart policing index) 2021" में शीर्ष स्थान पर रही है? a) गुजरात b) उत्तर प्रदेश c) आंध्र प्रदेश d) महाराष्ट्र Ans:c) आंध्र प्रद...

Current Affairs In Hindi 20 November 2021

Q 1 ) विश्व बाल दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 नवंबर b) 21 नवंबर c) 22 नवंबर d) 23 नवंबर Ans:a) 20 नवंबर विश्व बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता है। दुनिया भर में बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय एकजुटता जागरुकता को बढ़ावा देने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया जाता है। साल 2021 में विश्व बाल दिवस की थीम "हर बच्चे के लिए एक बेहतर भविष्य" है। Q 2 ) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है? a) 3 b) 4 c) 5 d) 6 Ans:a) 3 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे। Q 3 ) एंटी सैटलाइट मिसाइल "DA-ASAT"का सफल परीक्षण इनमें से किस देश ने हाल ही में किया है? a) पाकिस्तान b) चीन c) इजराइल d) रूस Ans:d) रूस हाल ही में एंटी सैटलाइट मिसाइल "DA-ASAT" का सफल परीक्षण रूस ने किया है। Q 4 ) अफ्रीका औद्योगिकरण दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 नवंबर b) 20 नवंबर c) 21 नवंबर...

Current Affairs In Hindi 19 November 2021

Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है? a) 19 नवंबर b) 20 नवंबर c) 21 नवंबर d) 22 नवंबर Ans:a) 19 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस यूनेस्को के सहयोग से 80 देशों में मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने के लिए मनाया जाता है। साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस का विषय "पुरुषों और महिलाओं के बीच बेहतर संबंध" है। Q 2 ) भारत का पहला खाद्य संग्रहालय इनमें से किस ने लांच किया है? a) अरविंद केजरीवाल b) पीयूष गोयल c) स्मृति ईरानी d) थावरचंद गहलोत Ans:b) पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तंजावुर में भारत का पहला खाद्य संग्रहालय लॉन्च किया है। खाद्य संग्रहालय की स्थापना भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) द्वारा बेंगलुरु के विश्वेश्वरैया औद्योगिक और तकनीकी संग्रहालय के साथ की गई है। Q 3 ) साल 2016 के बाद से पहले जनजाति राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन के मेजबान एक इनमें से कौन सा देश करने वाला है? a) भारत b) कनाडा c) पुर्तगाल d) अमेरिका Ans:d) अमेरिका साल 2016 के बाद से ...