Q 1 ) विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 दिसंबर
b) 2 दिसंबर
c) 3 दिसंबर
d) 4 दिसंबर
Ans:a) 1 दिसंबर
विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर को विश्वभर में मनाया जाता है। साल 1988 के बाद हर साल मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
Q 2 ) "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" भारत के किस राज्य में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने चिकित्सा उपकरण श्रेणी में जीता है?
a) पश्चिम बंगाल
b) केरल
c) तेलंगाना
d) महाराष्ट्र
Ans:b) केरल
केरल में स्थित एक चिकित्सा प्रोद्योगिकी स्टार्ट-अप ने हाल ही में चिकित्सा उपकरण श्रेणी में "स्टार्टअप इंडिया ग्रैंड चैलेंज 2021" जीता है।
Q 3 ) "मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021" किस खिलाड़ी ने जीता है?
a) सुमित यादव
b) सौरव घोषाल
c) उपेंद्र पटेल
d) अर्जुन सिंह
Ans:b) सौरव घोषाल
भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने "मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप 2021" जीता है। सौरव घोषाल इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं।
Q 4 ) ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पराग अग्रवाल
b) अजीत मेहता
c) सुरेश सिद्दीकी
d) आर रंजन
Ans:a) पराग अग्रवाल
ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पराग अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। पराग अग्रवाल जैक डोर्सी की जगह लेंगे।
Q 5 ) इनमें से कौन सा देश 2025 तक दुनिया का पहला तैरता शहर बनेगा?
a) श्रीलंका
b) मालद्वीप
c) मलेशिया
d) दक्षिण कोरिया
Ans:d) दक्षिण कोरिया
समुंद्र के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए दक्षिण कोरिया को जल्दी दुनिया का पहला तैरता हुआ शहर मिलने वाला है। फ्लोटिंग सिटी प्रोजेक्ट यूएन ह्यूमन सेटलमेंट प्रोग्राम और ओशनिक्स का एक संयुक्त प्रयास है। दक्षिण कोरिया में बुसान के तट पर बनाया जाएगा और 2025 तक पूरा होने की संभावना है।
Q 6 ) इनमें से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अहरबल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा?
a) उत्तराखंड
b) अरुणाचल प्रदेश
c) जम्मू कश्मीर
d) मणिपुर
Ans:c) जम्मू कश्मीर
जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से अहरबल जलप्रपात कुलगाम, जम्मू और कश्मीर में पहली बार अहरबल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अहरबल जलप्रपात जिसे कश्मीर के नियाग्रा फॉल्स के रूप में जाना जाता है।
Q 7 ) इनमें से कौन सा देश क्वीन एलिजाबेथ ll के शासन के समाप्त होने के बाद पूरी तरह से गणतंत्र देश बन गया है?
a) नाइजीरिया
b) अल सल्वाडोर
c) बारबाडोस
d) न्यूजीलैंड
Ans:c) बारबाडोस
बारबाडोस क्वीन एलिजाबेथ ll कि शासन के समाप्त होने के बाद पूरी तरह से गणतंत्र देश बन गया है। बारबाडोस ब्रिटेन से अलग होकर 55 वां गणतंत्र देश बन गया है।
Q 8 ) "इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ इंडियन क्रिकेट फॉर्म 1947" पुस्तक किसने लिखी है?
a) एम.एम. नरवणे
b) अभिजीत बैनर्जी
c) अयाज मेमन
d) मरूफ रजा
Ans:c) अयाज मेमन
"इंडियन इनिंग्स: द जर्नी ऑफ इंडियन क्रिकेट फॉर्म 1947" नामक पुस्तक अयाज मेमन द्वारा लिखी गई है।
Q 9 ) भारतीय नौसेना के नए प्रमुख के रूप में इनमें से किस ने कार्यभार संभाला है?
a) वाइस एडमिरल अंशुमान सिंह
b) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
c) वाइस एडमिरल रघुनाथ मेहता
d) वाइस एडमिरल रवनीत सिंह
Ans:b) वाइस एडमिरल आर हरि कुमार
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार ने नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह की जगह ली है।
Q 10 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य की पुलिस ने आधिकारिक तौर पर नागरिकों के लिए "कॉल योर कॉप" मोबाइल एप लांच किया है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) नागालैंड
d) उत्तर प्रदेश
Ans:c) नागालैंड
नागालैंड राज्य के पुलिस ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर नागरिकों के लिए कोहिमा में पुलिस मुख्यालय में "कॉल योर कॉप" मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
Comments
Post a Comment