Q 1 ) स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लगातार पांचवीं बार कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
a) इंदौर
b) बेंगलुरु
c) भुवनेश्वर
d) जमशेदपुर
Ans:a) इंदौर
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में लगातार पांचवीं बार इंदौर शहर पहले स्थान पर रहा है, दूसरे स्थान पर सूरत और तीसरे स्थान पर विजयवाड़ा है।
Q 2 ) विश्व टेलीविजन डे कब मनाया जाता है?
a) 20 नवंबर
b) 21 नवंबर
c) 22 नवंबर
d) 23 नवंबर
Ans:b) 21 नवंबर
विश्व टेलीविजन डे 21 नवंबर को मनाया जाता है।
Q 3 ) बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
a) श्रीकांत किदांबी
b) प्रकाश पादुकोण
c) सानिया नेहवाल
d) पी.वी. सिंधु
Ans:b) प्रकाश पादुकोण
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन काउंसिल द्वारा 2021 के प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भारतीय बैडमिंटन दिग्गज 'प्रकाश पादुकोण' को सम्मानित किया गया है।
Q 4 ) इनमें से किस राज्य की पुलिस "IPF स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स(smart policing index) 2021" में शीर्ष स्थान पर रही है?
a) गुजरात
b) उत्तर प्रदेश
c) आंध्र प्रदेश
d) महाराष्ट्र
Ans:c) आंध्र प्रदेश
इंडियन पुलिस फाउंडेशन(IPF) 2021 की रिपोर्ट के अनुसार 'स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स 2021 में आंध्र प्रदेश' शीर्ष स्थान पर रहा है।
Q 5 ) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को समर्थन के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
a) पेटीएम
b) फोनपे
c) गूगल
d) इंस्टाग्राम
Ans:c) गूगल
सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को समर्थन देने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने "गूगल इंडिया" के साथ साझेदारी की है।
Q 6 ) "एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021" का आयोजन कहां हुआ है?
a) पाकिस्तान
b) भारत
c) श्रीलंका
d) बांग्लादेश
Ans:d) बांग्लादेश
'एशियन आर्चरी चैंपियनशिप 2021' का आयोजन बांग्लादेश के ढाका में हुआ है।
Q 7 ) 'जौलजीबी मेला 2021' का आयोजन किस राज्य में हुआ है?
a) नागालैंड
b) पंजाब
c) उत्तराखंड
d) केरल
Ans:c) उत्तराखंड
'जौलजीबी मेला 2021' का आयोजन उत्तराखंड राज्य में हुआ है।
Q 8 ) इनमें से किस ने अपना पहला उपन्यास 'लाल सलाम: एक उपन्यास' लिखा है?
a) स्मृति ईरानी
b) पीयूष गोयल
c) एम वेंकैया नायडू
d) रामनाथ कोविंद
Ans:a) स्मृति ईरानी
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अपना पहला उपन्यास 'लाल सलाम एक उपन्यास' लिखी है। इस उपन्यास में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादी हमले के दौरान 76 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की हत्या तथा उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में और उनके योगदान के बारे में इस पुस्तक में व्याख्या की गई है।
Q 9 ) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है?
a) बनारस
b) दिल्ली
c) गुरुग्राम
d) झांसी
Ans:d) झांसी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला रखी है
Q 10 ) हाल ही में किस देश के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने किस क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) न्यूजीलैंड
b) दक्षिण अफ्रीका
c) ऑस्ट्रेलिया
d) श्रीलंका
Ans:b) दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment