Q 1 ) महिला उद्यमिता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 नवंबर
b) 20 नवंबर
c) 21 नवंबर
d) 22 नवंबर
Ans:a) 19 नवंबर
हर साल 19 नवंबर को महिला उद्यमिता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) भारत ने बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में कितने पदक जीते हैं?
a) 5
b) 6
c) 7
d) 8
Ans:c) 7
बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं।
Q 3 ) तमिलनाडु राज्य में किस ने बच्चों के लिए बाल नीति का शुभारंभ किया है?
a) स्मृति ईरानी
b) अरविंद केजरीवाल
c) एम.के. स्टालिन
d) ममता बनर्जी
Ans:c) एम.के. स्टालिन
तमिलनाडु राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में बाल नीति का शुभारंभ किया है। इस नीति को बच्चे के विकास, लक्ष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और देखभाल इत्यादि जैसी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Q 4 ) भारत के किस राज्य की 'ढोकरा कला' रूप के लिए आईआईटी संस्थान हैदराबाद ने डिजाइन कार्यशाला आयोजित किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) उत्तराखंड
d) तमिलनाडु
Ans:d) तमिलनाडु
आईआईटी हैदराबाद ने हाल ही में तमिलनाडु राज्य में "ओझा गोंड समुदाय के ढोकरा शिल्प" की सुरक्षा के उद्देश्य से ढोकरा कला रूप के लिए डिजाइन कार्यशाला आयोजित किया है।
Q 5 ) भारत के किस राज्य के आरिफ खान ने शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए अल्पाइन स्कीइर में क्वालीफाई कर लिया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) तेलंगाना
c) उत्तराखंड
d) जम्मू कश्मीर
Ans:d) जम्मू कश्मीर
शीतकालीन ओलंपिक 2022 के लिए जम्मू कश्मीर के अल्पाइन स्कीइर आरिफ खान ने दुबई में हुई क्वालीफाइंग स्पर्धा में खेलों के लिए टिकट हासिल किया है।
Q 6 ) 'वर्ल्ड एक्सपो' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
a) चीन
b) भारत
c) दुबई
d) ब्राजील
Ans:c) दुबई
वर्ल्ड एक्सपो का आयोजन दुबई में किया जा रहा है।
Q 7 ) किस वर्ष तक यमुना नदी को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प दिल्ली सरकार ने लिया है?
a) 2024
b) 2025
c) 2026
d) 2027
Ans:b) 2025
दिल्ली सरकार ने हाल ही में साल 2025 तक यमुना नदी को पूरी तरह से साफ करने का संकल्प लिया है।
Q 8 ) इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन किया है?
a) कर्नाटक
b) आंध्रप्रदेश
c) केरल
d) हरियाणा
Ans:a) कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री ने इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग का उद्घाटन किया है।
Comments
Post a Comment