Q 1 ) विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया गया है?
a) 20 नवंबर
b) 21 नवंबर
c) 22 नवंबर
d) 23 नवंबर
Ans:b) 21 नवंबर
विश्व मत्स्य दिवस 2021 21 नवंबर को मनाया गया है।
Q 2 ) इनमें से किस संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया गया है?
a) जेएनयू यूनिवर्सिटी
b) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान
c) आईआईटी दिल्ली
d) रोहतक यूनिवर्सिटी
Ans:b) मानव रचना शैक्षणिक संस्थान
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने हाल ही में पिछले 25 वर्षों में देश की खेल प्रतिभाओं की पहचान और पोषण में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है।
Q 3 ) नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में "मेन-सिकेंस रेडियो पल्स एडिटर" की खोज की है। यह भारत के किस शहर में स्थित है?
a) कोलकाता
b) ग्वालियर
c) पुणे
d) लखनऊ
Ans:c) पुणे
भारत के पुणे में स्थित नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में "मेन-सिकेंस रेडियो पल्स एमिटर" की खोज की है, जिसे आठ सितारा या MRP कहा जाता है।
Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस ने 'F1 कतर ग्रैंड प्रिक्स 2021' का खिताब जीता है?
a) सर्जियो पेरेज
b) वोल्टेरी बोटास
c) मैक्स वरस्टैप्पेन
d) लुईस हैमिल्टन
Ans:d) लुईस हैमिल्टन
'f1 कतर ग्रैंड प्रिक्स 2021' का खिताब लुइस हैमिल्टन ने जीता है।
Q 5 ) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 कहां खेला जाएगा?
a) पाकिस्तान
b) न्यूजीलैंड
c) श्रीलंका
d) भारत
Ans:d) भारत
"इंडियन प्रीमियर लीग 2022" भारत में खेला जाएगा।
Q 6 ) भारत के किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य के रूप में चुना गया है?
a) महाराष्ट्र
b) ओडिशा
c) केरल
d) आंध्र प्रदेश
Ans:d) आंध्र प्रदेश
भारत का "सर्वश्रेष्ठ समुद्री राज्य आंध्रप्रदेश" राज्य को चुना गया है।
Q 7 ) "72वां राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार 2021" किसने जीता है?
a) चेतन भगत
b) झूंपा लाहिरी
c) जेसन मोट
d) चार्ल्स यू
Ans:c) जेसन मोट
"72 वां राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार 2021" जेसन मोट ने जीता है।
Q 8 ) भारत के किस राज्य में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम की आधारशिला श्री अमित शाह ने रखी है?
a) सिक्किम
b) मणिपुर
c) ओडिशा
d) छत्तीसगढ़
Ans:b) मणिपुर
केंद्रीय गृह मामले और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मणिपुर राज्य में इम्फाल ईस्ट के सिटी कन्वेंशन सेंटर में तामेंगलोंग जिले के लुआंगकाओ गांव में आदिवासी स्वतंत्रता में सेनानी म्यूजिक आधारशिला रखी है।
Q 9 ) हाल ही में किस राज्य की लोक गायिका तथा लंबी हेके दी मल्लिका के नाम से मशहूर गुरमीत बावा का निधन हो गया है?
a) पंजाब
b) कोलकाता
c) उत्तराखंड
d) केरल
Ans:a) पंजाब
पंजाबी लोक गायिका लंबी हेक दी मल्लिका के नाम से मशहूर गुरमीत बावा का हाल ही में निधन हो गया है। गुरमीत बावा अपने 45 सेकंड लंबे हेक के लिए जानी जाती थी। हेक एक गीत के उद्घाटन के दौरान अलाप है उनकी हेक को किसी भी पंजाबी लोक गायिका द्वारा अब तक का सबसे लंबा हेक माना जाता है, तथा वह दूरदर्शन पर प्रस्तुति देने वाली पहली महिला कलाकारों में से एक थी। उन्होंने 45 सेकंड की हेक का रिकॉर्ड बनाया है ।जिसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है।
Q 10 ) 'Pride, Prejudice and Punditry (प्राइड, प्रेज्यूडिस एंड पंडिटरी)' पुस्तक को किसने लिखा है?
a) शशि थरूर
b) चेतन भगत
c) झूंपा लाहिरी
d) वीरेंद्र सहवाग
Ans:a) शशि थरूर
'Pride, Prejudice and Punditry (प्राइड, प्रेज्यूडिस एंड पंडिटरी)' पुस्तक को शशि थरूर ने लिखा है।
Comments
Post a Comment