Q 1 ) यूक्रेन में नए भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) दिव्या कुमार
b) अमोल महेश्वरी
c) निया दत्ता
d) हर्ष जैन
Ans:d) हर्ष जैन
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपर सचिव प्रोफेसर हर्ष कुमार जैन को यूक्रेन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है।
Q 2 ) किस राज्य के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है?
a) राजस्थान
b) उत्तरप्रदेश
c) मध्यप्रदेश
d) गुजरात
Ans:c) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तांत्या मामा रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
Q 3 ) भारत का सर्वश्रेष्ठ समुंद्री जिला इनमें से कौन बना है?
a) मुंबई
b) तिरुवंतपुरम
c) बालासोर
d) विशाखापट्टनम
Ans:c) बालासोर
भारत का सर्वश्रेष्ठ समुद्री जिला ओडीशा राज्य के बालासोर जिले बना है।
Q 4 ) "टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021" से किसे सम्मानित किया गया है?
a) अनिता देसाई
b) रतन टाटा
c) साइरस मिस्त्री
d) आदिल पुनावाला
Ans:a) अनिता देसाई
"टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2021" से अनिता देसाई को सम्मानित किया गया है।
Q 5 ) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए सीईओ कौन बने हैं?
a) जेफ़ मेनन
b) ज्योफ एलाडिॆस
c) किरण दुबे
d) मनीष सुखानी
Ans:b) ज्योफ एलाडिॆस
ज्योफ एलाडिॆस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए सीईओ बने हैं।
Q 6 ) इनमें से किसे शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए 2021 का इंदिरा गांधी पुरस्कार दिया गया है?
a) एनआईटी संस्थान
b) एनजीओ प्रथम
c) वृद्ध आश्रम
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) एनजीओ प्रथम
"एनजीओ प्रथम" ने वर्ष 2021 के लिए शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता है। प्रथम ने शिक्षा प्रदान करने और शिक्षा की गुणवत्ता के नियमित मूल्यांकन के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के अपने अभिनव उपयोग के लिए पुरस्कार जीता है। एनजीओ प्रथम की स्थापना 1995 में "डॉक्टर माधव चव्हान और फरीदा लांबे" ने मुंबई की मलिन बस्तियों में शिक्षा प्रदान करने के लिए किया था। इस इनाम में प्रशस्ति पत्र और ₹25 लाख शामिल है।
Q 7 ) निम्न में से किस राज्य सरकार ने वैश्विक फिनटेक हब बनने के लिए "फिनटेक गवर्निंग काउंसिल" की स्थापना की है?
a) राजस्थान सरकार
b) तमिलनाडु सरकार
c) आंध्रप्रदेश सरकार
d) गुजरात सरकार
Ans:b) तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में फिनटेक गवर्निंग काउंसिल की स्थापना उद्योग मंत्री थंगम थेनारासु की अध्यक्षता में वैश्विक फिनटेक हब बनने के लिए "फिनटेक गवर्निंग काउंसिल" की स्थापना की है।
Q 8 ) किस देश में दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाई जाएगी?
a) अल सल्वाडोर
b) रूस
c) जर्मनी
d) चीन
Ans:a) अल सल्वाडोर
मध्य अमेरिका की छुट्टी देश अल सल्वाडोर में दुनिया की पहली बिटकॉइन शहर बनाई जाएगी।
Q 9 ) "इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021" में पुरुष एकल का खिताब इनमें से किसने जीता है?
a) केंटो मोमोटा
b) शिं जियांग
c) अकाने यामागुची
d) नियांग शींग
Ans:a) केंटो मोमोटा
"इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021" में पुरुष एकल का खिताब "केंटो मोमोटा" ने जीता है।
Q 10 ) "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021" इन में से किस राज्य ने जीता है?
a) तमिलनाडु
b) उत्तराखंड
c) केरल
d) कोलकाता
Ans:a) तमिलनाडु
"सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021" तमिलनाडु ने जीता है
Comments
Post a Comment