Q 1 ) महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 24 नवंबर
b) 25 नवंबर
c) 26 नवंबर
d) 27 नवंबर
Ans:b) 25 नवंबर
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 25 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को 25 नवंबर साल 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया जाता है। साल 2021 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का विषय "ऑरेंज द वर्ल्ड: एंड वायलेंस अगेंस्ट वूमेन नाउ!" हैं।
Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
a) अमिताभ बच्चन
b) अनुपम खेर
c) अनील कपूर
d) डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर
Ans:d) डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर
"अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2021" डेविड टेनेंट और हेले स्क्वायर ने जीता है।
Q 3 ) "2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना का पुरस्कार" किस पुलिस थाने को मिला है?
a) कोलकाता थाना
b) भोपाल थाना
c) सदर बाजार थाना
d) पुणे थाना
Ans:c) सदर बाजार थाना
"2021 में देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना" पुरस्कार "दिल्ली के सदर बाजार थाना" को मिला है।
Q 4 ) इनमें से किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगदालेना एंडरसन बनी है?
a) स्वीडन
b) तजाकिस्तान
c) ईरान
d) इजराइल
Ans:a) स्वीडन
स्वीडन देश की पहली महिला प्रधानमंत्री में मेगदालेना एंडरसन बनी है।
Q 5 ) "Cooking to Save your Life" पुस्तक को किसने लिखा है?
a) पंकज भदौरिया
b) अभिजीत बनर्जी
c) रनवीर बरार
d) संजीव कपूर
Ans:b) अभिजीत बनर्जी
"Cooking to Save your Life" पुस्तक को अभिजीत बनर्जी ने लिखा है।
Q 6 ) भारतीय स्टेट बैंक रिसर्च ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP कितना रहने का अनुमान लगाया है ?
a) 8.1%
b) 9.3 से 9.6%
c) 8.9% से 9.1%
d) 9.8%
Ans:b) 9.3 से 9.6%
भारतीय स्टेट बैंक रिसर्च ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP 9.3 से 9.6% रहने का अनुमान लगाया है।
Q 7 ) हाल ही में इनमें से किसने बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब लॉन्च की है?
a) अमित शाह
b) वेंकैया नायडू
c) पीयूष गोयल
d) डॉ जितेंद्र सिंह
Ans:d) डॉ जितेंद्र सिंह
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हाल ही में बच्चों के लिए भारत की पहली वर्चुअल साइंस लैब लॉन्च की है। जो कि छात्रों को पूरे भारत के वैज्ञानिकों से जुड़ेगा यह लैब CSIR प्रयोगशालाओं का एक वर्चुअल टूर देगी और साथ ही छात्रों को अनुसंधान के बुनियादी ढांचे के बारे में बताएगी
Q 8 ) हाल ही में नासा ने धरती को एस्टेरोयड के हमलों से बचाने के लिए कौन सा मिशन लॉन्च किया है?
a) पॉइंट
b) प्रिंट
c) डॉट
d) डार्ट
Ans:d) डार्ट
नासा ने धरती को एस्टेरोयड के हमलों से बचाने के लिए "डार्ट" मिशन को लांच किया है। इस मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में चक्कर लगा रहे एस्टेरोयड की दिशा पता करना है।
Q 9 ) नए रक्षा गठबंधन के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर अमेरिका और ब्रिटेन के साथी किस देश में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) ब्रिटेन
b) अफगानिस्तान
c) इजराइल
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans:d) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ नए रक्षा गठबंधनों के साथ पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते पर ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री पीटर डटन ने अमेरिका और ब्रिटिश राजनयिकों के साथ हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता दोनों देशों के बीच संवेदनशील "नौसेना परमाणु प्रणोनद सूचना" के आदान-प्रदान को मंजूरी देता है।
Comments
Post a Comment