Q 1 ) राष्ट्रीय संविधान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 नवंबर
b) 26 नवंबर
c) 27 नवंबर
d) 28 नवंबर
Ans:b) 26 नवंबर
26 नवंबर को पूरे भारत में राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) भारत के किस राज्य में 'चेरी ब्लॉसम महोत्सव 2021' शुरू हुआ है?
a) मेघालय
b) नागालैंड
c) उत्तराखंड
d) असम
Ans:a) मेघालय
मेघालय शिलांग में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने 'वाड्स लेक' पर तीन दिवसीय "चेरी ब्लॉसम महोत्सव 2021" का उद्घाटन किया है। इस महोत्सव के दौरान गायन, नृत्य, फैशन शो, स्थानीय शराब बनाना और जापानी तथा कोरियाई पाक कला की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
Q 3 ) इनमें से किस राज्य के "थुलमा कंबल" को जीआई टैग मिला है?
a) पंजाब
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) जम्मू कश्मीर
Ans:b) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के "थुलमा कंबल" को जीआई टैग मिला है। यह एक पारंपरिक कंबल अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, जिसे भोटिया समुदाय की महिला बुनकरों द्वारा विशेष रूप से हाथों से बुना जाता है।
Q 4 ) इनमें से किसने प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है?
a) पीयूष गोयल
b) राजनाथ सिंह
c) प्रल्हाद जोशी
d) अरविंद केजरीवाल
Ans:c) प्रल्हाद जोशी
कोयला खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने हाल ही में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का उद्घाटन किया है।
Q 5 ) हाल ही में इंटरपोल का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) मेजर जनरल अहमद
नसीर अल रायसी
b) मेजर संतोष रैना
c) मेजर कार्तिक भट्टाचार्य
d) मेजर ध्यान आदित्य सेन
Ans:a) मेजर जनरल अहमद
नसीर अल रायसी
इंटरपोल का अध्यक्ष मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को चुना गया है।
Q 6 ) 5वें एशियाई युवा खेल 2025 का आयोजन कहां होगा?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) उज़्बेकिस्तान
d) श्रीलंका
Ans:c) उज़्बेकिस्तान
5वें एशियाई युवा खेल 2025 का आयोजन उज्बेकिस्तान में होगा।
Q 7 ) "टाइम मैगजीन इंडिया ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021" से इनमें से किसे सम्मानित किया है?
a) अस्मिता सोरेन
b) नीता अंबानी
c) डीसी सिंघानिया
d) स्मृति ईरानी
Ans:c) डीसी सिंघानिया
"टाइम मैगजीन इंडिया ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021" से डीसी सिंघानिया को सम्मानित किया है।
Q 8 ) इनमें से किस ने भारतीय कला पर अपनी एक नई किताब लिखी है जिसका शीर्षक "कन्वर्सेशन्स: इंडियाज लीडिंग आर्ट हिस्टोरियन एंगेज विद 101 थीम्स, एंड मोर" है?
a) बृजिंदर नाथ गोस्वामी
b) चेतन भगत
c) झूंपा लाहिरी
d) अभिजीत बनर्जी
Ans:a) बृजिंदर नाथ गोस्वामी
भारतीय कला पर कला इतिहासकार और "पद्म पुरस्कार" से सम्मानित बृजिंदर नाथ गोस्वामी ने भारतीय कला पर एक नई किताब लिखी है, जिसका शीर्षक "कन्वर्सेशन्स: इंडियाज लीडिंग आर्ट हिस्टोरियन एंगेज विद 101 थीम्स, एंड मोर" है।
Q 9 ) शेख सभा अल खालिद को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है?
a) इरान
b) इजरायल
c) कुवैत
d) तुर्कमेनिस्तान
Ans:c) कुवैत
शेख सब अल खालिद को कुवैत देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
Q 10 ) इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने "इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2021" को मंजूरी दी है?
a) उत्तराखंड
b) तमिलनाडु
c) असम
d) ओडीशा
Ans:d) ओडीशा
ओडीशा राज्य के मुख्यमंत्री ने "इलेक्ट्रॉनिक्स नीति 2021" को मंजूरी दे दी है।
Comments
Post a Comment