Q 1 ) राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 नवंबर
b) 27 नवंबर
c) 28 नवंबर
d) 29 नवंबर
Ans:a) 26 नवंबर
विश्व दुग्ध दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है।
Q 2 ) "घास संरक्षण क्षेत्र" भारत के किस राज्य में विकसित किया गया है?
a) उत्तराखंड
b) महाराष्ट्र
c) पश्चिम बंगाल
d) पंजाब
Ans:a) उत्तराखंड
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानी खेत में भारत का पहला "घास संरक्षण क्षेत्र" विकसित किया गया है।
Q 3 ) इनमें से किस भारतीय को "नाईट हुड ऑफ़ पार्ट गुल्फा" सम्मान से सम्मानित किया गया है?
a) अभिजीत बनर्जी
b) रणवीर बरार
c) डॉ एसके सोहन रॉय
d) अनुपम रॉय
Ans:c) डॉ एसके सोहन रॉय
केरल के डॉ. एस के सोहन रॉय और एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक व्यापार और फिल्मों में उनके मानव और पर्यावरण संरक्षण प्रयासों के लिए उन्हें "नाईट हुड ऑफ पार्ट गुल्फा" से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
Q 4 ) प्रोफ़ेसर हर्ष कुमार जैन को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) सिंगापुर
b) अफगानिस्तान
c) अमेरिका
d) यूक्रेन
Ans:d) यूक्रेन
प्रोफेसर हर्ष कुमार जैन को भारत के नए राजदूत के रूप में यूक्रेन में नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने हैं?
a) गौतम अडानी
b) रतन टाटा
c) मुकेश अंबानी
d) ओम बिरला
Ans:a) गौतम अडानी
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी बन गए हैं।
Q 6 ) "कंटेस्टेड लेंड्स इंडिया, चाइना एंड द बाउंड्री डिस्प्यूट" शीर्षक नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a) मरूफ रजा
b) अभिजीत बनर्जी
c) बृजेंद्र नाथ गोस्वामी
d) विश्वनाथ प्रताप सिंह
Ans:a) मरूफ रजा
"कंटेस्टेड लेंड्स इंडिया, चाइना एंड द बाउंड्री डिस्प्यूट" शीर्षक नामक पुस्तक मरूफ रजा ने लिखी है।
Q 7) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल कर दिया है?
a) तमिलनाडु
b) महाराष्ट्र
c) मध्यप्रदेश
d) उत्तरप्रदेश
Ans:c) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर "कुशाभाऊ ठाकरे" हॉल कर दिया है। मिंटो हॉल में 40 साल तक मध्यप्रदेश के विधानसभा लगी थी।
Q 8 ) इनमें से किस बहुत खूब इतवारा लिखी गई ऐसा लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि 13 मिलियन डॉलर में बिकी है?
a) गैलियो गैलिली
b) न्यूटन
c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:c) अल्बर्ट आइंस्टाइन
अल्बर्ट आइंस्टाइन के द्वारा लिखी गई सह-लिखित सापेक्षता सिद्धांत पांडुलिपि हाल ही में 13 मिलियन डॉलर में बैठी है।
Q 9 ) इनमें से किस राज्य के रिंगाल उद्योग 'सराफको' को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
a) पश्चिम बंगाल
b) मध्यप्रदेश
c) तमिलनाडु
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
उत्तराखंड के रिंगाल उद्योग "सराफको" जीआई टैग प्रदान किया गया है। रिंगाल एक लकड़ी है जो जंगलों में ही होती है, व्यवसायिक रूप से इसकी खेती नहीं होती यह लकड़ी बेहद पतीली होती है जिसे मोड़ कर किसी भी आकार में डाला जा सकता है।
Q 10 ) हाल ही में इनमें से किस ने तेजस्विनी और हौसला योजना की शुरुआत की है?
a) वेंकैया नायडू
b) निर्मला सीतारमण
c) पीयूष गोयल
d) राजनाथ सिंह
Ans:b) निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 से 35 वर्ष तक की आयु की लड़कियों के लिए अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए जम्मू कश्मीर बैंक तेजस्विनी और हौसला योजना नाम से 2 योजनाएं शुरू की है।
Comments
Post a Comment