Q 1 ) "फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस" कब मनाया जाता है?
a) 29 नवंबर
b) 30 नवंबर
c) 1 अक्टूबर
d) 2 अक्टूबर
Ans:a) 29 नवंबर
29 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में "फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता का अंतरराष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में भारत की किस आदिवासी महिला और आशा वर्कर को फोब्र्स विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है?
a) मतिल्दा कुल्लू
b) प्रीमिला सोरेन
c) रूपानी माझी
d) सरिता देवी
Ans:a) मतिल्दा कुल्लू
ओडीशा राज्य की 45 वर्षीय आदिवासी महिला और आशा वर्कर मतिल्दा कुल्लू को फोब्र्स ने विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शामिल किया है। मतिल्दा कुल्लू ने सुंदरगढ़ जिले की बड़गांव तहसील के 1 गांव में काला जादू जैसे सामाजिक अभिशाप को जड़ से खत्म कर दिया है।
Q 3 ) राष्ट्रीय अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 नवंबर
b) 28 नंवबर
c) 29 नवंबर
d) 30 नवंबर
Ans:a) 27 नवंबर
राष्ट्रीय अंगदान दिवस 27 नवंबर को मनाया जाता है।
Q 4 )भारतीय स्टेट बैंक की नई आपदा रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर रहा है?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरे
d) चौथे
Ans:c) तीसरे
भारतीय स्टेट बैंक की नई आपदा रिपोर्ट में भारत तीसरे स्थान पर रहा है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे तूफान भूकंप बाढ़ भूस्खलन और सूखे के निशाने पर भारत तीसरे स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर अमेरिका,दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर भारत है।
Q 5 ) भारतीय थलसेना ने सैन्य अभ्यास "दक्षिण शक्ति" का आयोजन इनमें से कहां किया है?
a) आंध्रप्रदेश
b) हरियाणा
c) बालासोर
d) जैसलमेर
Ans:d) जैसलमेर
भारतीय थलसेना ने सैन्य अभ्यास "दक्षिण शक्ति" का आयोजन "जैसलमेर राजस्थान" में किया है।
Q 6 ) चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
a) पेट् फियाला
b) पिनो रेबेज
c) एम जॉर्डन
d) रेडाणा जॉनसन
Ans:a) पेट् फियाला
चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री के रूप में पेट्र फियाला को नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) भारत की पहली साइबर तहसील किस राज्य में बनने की मंजूरी दी है?
a) उत्तरप्रदेश
b) तमिलनाडु
c) मध्यप्रदेश
d) राजस्थान
Ans:c) मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश राज्य में साइबर तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश साइबर तहसील वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
Q 8 ) इनमें से किसने आयुर्वेद पर्व 2021 तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया है?
a) हरदीप सिंह पुरी
b) मुंजपारा महेंद्रभाई
c) राजनाथ सिंह
d) अमित शाह
Ans:b) मुंजपारा महेंद्रभाई
आयुष राज्यमंत्री मुंजपारा महेंद्रभाई ने हाल ही में आयुर्वेद पर्व 2021 तीन दिवसीय कार्यक्रम का नई दिल्ली में उद्घाटन किया है। इसका उद्देश्य आयुर्वेद को बढ़ावा देना है।
Comments
Post a Comment