Q 1 ) भारतीय रेलवे भारत के किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा सेतु बांध बना रहा है?
a) असम
b) मणिपुर
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:b) मणिपुर
भारतीय रेलवे हाल ही में मणिपुर में जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना के तहत विश्व के सबसे ऊंचे 111 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण कर रहा है।
Q 2 ) भारत के किस पर्वतारोही को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) संतोष बिन्नी
b) हेमलता दास
c) हर्षवंती बिष्ट
d) अनीता मेहता
Ans:c) हर्षवंती बिष्ट
उत्तराखंड राज्य के पर्वतारोही हर्षवंती बिष्ट को हाल ही में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 3 ) हीरो मोटोकॉर्प ने बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की है?
a) रजनीश कुमार
b) मोहित बंसल
c) उर्जित पटेल
d) दिव्या दत्ता
Ans:a) रजनीश कुमार
भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को हीरो मोटोकॉर्प ने बोर्ड में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।
Q 4 ) केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) उर्जित पटेल
b) नयनतारा सिंह
c) हर्षदीप कौर
d) विवेक जौहरी
Ans:d) विवेक जौहरी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में विवेक जौहरी को नियुक्त किया है।
Q 5 ) नीति आयोग द्वारा जारी गरीबी सूचकांक में इनमें से भारत का कौन सा राज्य सबसे गरीब राज्य है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) मध्यप्रदेश
d) उत्तरप्रदेश
Ans:a) बिहार
नीति आयोग द्वारा जारी गरीबी सूचकांक में बहुआयामी गरीबी में बिहार सबसे गरीब राज्य के रूप में चुना गया है। बिहार राज्य की 51.91% आबादी बहुआयामी गरीब है।
Q 6 ) अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट 2021 का आयोजन कहां होगा?
a) मणिपुर
b) असम
c) नागालैंड
d) त्रिपुरा
Ans:c) नागालैंड
"अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट 2021" का आयोजन नागालैंड में होगा।
Q 7 ) हाल ही में मरियम वेबस्टर ने किसे अपना 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर बनाया है?
a) वैक्सीन
b) कोविड-19
c) एनएफटी
d) पीडीएफ
Ans:a) वैक्सीन
हाल ही में "मरियम वेबस्टर ने "वैक्सीन" को अपना 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर" बनाया है।
Q 8 ) इनमें से किस देश ने अपना नया संचार उपग्रह Zhongxing ID लांच किया है?
a) फ्रांस
b) रूस
c) पाकिस्तान
d) चीन
Ans:d) चीन
चीन देश ने अपना नया संचार उपग्रह Zhongxing ID लॉन्च किया है।
Q 9 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के लिए विधायक 2021 पारित किया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) झारखंड
d) पश्चिम बंगाल
Ans:a) आंध्र प्रदेश
हाल ही में आंध्र प्रदेश सरकार ने वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने के लिए विधेयक 2021 पारित किया है।
Q 10 ) इनमें से किस देश की फिल्म रिंग वाइंडिंग ने IFFI में गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड जीता है?
a) चीन
b) न्यूजीलैंड
c) अमेरिका
d) जापान
Ans:d) जापान
जापान की फिल्म रिंग वाइंडिंग ने IFFI में "गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड" जीता है।
Comments
Post a Comment