Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Current Affairs in Hindi 1 January 2022

Q. 1)  साहित्य अकादमी ने किस भाषा के लिए दया प्रकाश सिन्हा को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है? a) तमिल b) बंगाली C) उर्दू d) हिंदी Ans: हिंदी साहित्य अकादमी ने हाल ही में हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को अंग्रेजी के लिए नामित गोखले को साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए चुना गया है. Q. 2) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए रूप में किसे वन महानिदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है? a) चंद्र प्रकाश गोयल b) दीप्ति सिन्हा C) पंकज राजपूत d) अभिषेक सिंह Ans: चंद्र प्रकाश गोयल भारतीय वन सेवा के अधिकारी चंद्र प्रकाश गोयल को हाल ही में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए रूप में वन महानिदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. Q. 3) हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक साल 2022 में भारत में लगभग कितने बाघों की मौत हुई है? a) 102 b) 110 C) 120 d) 126 Ans: 126 राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के मुताबिक साल 2022 में भारत में लगभग 126 बाघों की मौत हुई है. Q.4) किस बैंक ने ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू किया है?   a) फेडरल बैंक b) यस बैं...

Current Affairs in Hindi 31 December 2021

Q. 1) इनमें से किस राज्य की सरकार ने ई-रुपी को लागू करने के लिए एनपीसीआई और एसबीआई के साथ साझेदारी की है? a) कर्नाटक सरकार b) केरल सरकार C) दिल्ली सरकार d) असम सरकार Ans: कर्नाटक सरकार कर्नाटक सरकार ने ई-रुपी को लागू करने के लिए एनपीसीआई और एसबीआई के साथ साझेदारी की है. Q. 2) किस देश ने दुनिया का पहला dual-mode वाहन बनाया है? a) चीन b) अमेरिका C) जापान d) ब्राजील Ans: जापान जापान ने दुनिया का पहला dual-mode वाहन बनाया है. ड्यूल मोड वाहन सड़क पर सामान्य रबड़ के टायरों पर चल सकता है, तथा इसके स्टील के पहिए जिसके नीचे की ओर होते हैं रेल की पटरियों से टकराने पर नीचे उतर जाते हैं.और रेल की पटरियों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकते हैं. Q. 3) हाल ही में किस राज्य में स्थित झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखने की घोषणा की गई है? a) मध्य प्रदेश b) राजस्थान C) उत्तर प्रदेश d) गुजरात Ans: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखने की घोषणा की गई है. Q.4)  इनमें से किस संस्थान ने ...

Current Affairs in Hindi 30 December 2021

Q. 1)  भारत के किस राज्य में चतुर्थ पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित किया गया ?  a) हरियाणा b) दिल्ली C) ओडिशा d) कर्नाटक Ans: ओडिशा ( भुवनेश्वर)  भारत के ओडिशा राज्य में चतुर्थ पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित किया गया है. Q. 2) हाल में ही ऊर्जा दक्षता सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?  a) राधिका ट्रॉम्बे b) राधिका झा C) अरुण कुमार मिश्रा d) अरुण कुमार झा Ans: राधिका झा हाल ही में ऊर्जा दक्षता सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में राधिका झा को नियुक्त किया गया है. Q. 3) हाल में ही जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर हो विल्सन का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े थे ?  a) संगीत b) हॉलीवुड कलाकार C) पर्यावरण वैज्ञानिक d) मौसम वैज्ञानिक Ans: पर्यावरण वैज्ञानिक हाल ही में जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर हो विल्सन का निधन हो गया है. वह पर्यावरण वैज्ञानिक थे. Q.4) भारत में 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में किया गया?    a) पंजाब b) हरियाणा C) तमिलनाडु d) केरल Ans...

Current Affairs in Hindi 29 December 2021

Q. 1)  स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? a) पंजाब b) हरियाणा C) राजस्थान d) केरल Ans: केरल नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में केरल स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सबसे आगे है.  जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है.केरल ने सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे पहला स्थान हासिल किया है. Q. 2) सेबी ने किसे एमएस सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में शामिल किया है? a) प्रिया देसाई  b) शुभांगी अय्यर C) आरती कृष्णन d) वृंदा देशमुख Ans: आरती कृष्णन सेबी ने एमएस सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में आरती कृष्णन को शामिल किया है. Q. 3) किसने ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021 जीता है? a) विरल देसाई b) पंकज पाठक C) सुदेश थापक d) मनीषा पटेल Ans:विरल देसाई ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021 विरल देसाई ने जीता है. गुजरात के ग्रीन मैन के नाम से मशहूर सूरत के उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. Q.4) भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन बने है...

Current Affairs in Hindi 28 December 2021

Q. 1)  सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 किसने जीता है? a) चेतन भगत b) अरुंधति रॉय C) शशि थरूर d) अनुकृति उपाध्याय Ans: अनुकृति उपाध्याय अनुकृति उपाध्याय ने अपने उपन्यास किंत्सुगी के लिए फिक्शन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 जीता है. Q. 2) इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन(International Automobile Federation- FIA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? a) पीयूष मेहरा b) अश्विनी तेजस C) मोहम्मद बेन सुलेयम d) रफीक अली Ans:मोहम्मद बेन सुलेयम इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (International Automobile Federation- FIA)का अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलेयम को चुना गया है. Q. 3) सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360 इनमें से किस के द्वारा शुरू की गई है?  a) भारत सरकार b) तमिलनाडु सरकार C)  पुलिस बल d) केंद्र सरकार Ans:तमिलनाडु सरकार "सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360" तमिलनाडु सरकार के द्वारा शुरू की गई है. Q.4) हाल ही में इनमें से किस राज्य में विश्व संगीत तानसेन का आयोजन किया गया है?   a) उत्तर प्रदेश b) मध्य प्रदेश C) केरल d) तमिलनाडु Ans: मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में वि...

Current Affairs in Hindi 27 December 2021

Q. 1)  हाल ही में इनमें से किस ने ASIGMA स्वदेशी मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है? a) भारत सरकार b) भारतीय सेना C) राज्य सरकार d) रेल मंत्रालय Ans: भारतीय सेना भारतीय सेना ने अपने आंतरिक संचार के लिए ASIGMA(Army Secure IndiGenous Messaging Application) नाम का एक नया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है.  Q. 2) इनमें से किस राज्य की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों के उपयोग के लिए 'मीनदुम मंजप्पई योजना' शुरू की है? a) केरल सरकार b) छत्तीसगढ़ सरकार C) असम सरकार d) तमिलनाडु सरकार Ans: तमिलनाडु सरकार तमिलनाडु की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 'मीनदुम मंजप्पई योजना' को शुरू किया है. Q. 3) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी पुरुषों की रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है? a) पहला b) दूसरा C) तीसरा d) चौथा Ans: तीसरा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी पुरुषों की रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर रहा है. Q.4) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय बहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू...

Current Affairs in Hindi 26 December 2021

Q. 1)  25 दिसंबर 2021 को किसकी 160वीं जयंती के रूप में मनाया गया है? a) मदन मोहन मालवीय b) सुभाष चंद्र बोस C) राजीव गांधी d) बाल गंगाधर तिलक Ans: मदन मोहन मालवीय 25 दिसंबर 2021 को पंडित मदन मोहन मालवीय की 160 वीं जयंती के रूप में मनाया गया. उन्होंने 1909 से 1920 तक 11 वर्षों तक इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल में सेवा की. पंडित मदन मोहन मालवीय को मरणोपरांत 2014 में भारत रत्न से नवाजा गया था. Q. 2) सुशासन दिवस कब मनाया जाता है? a) 25 दिसंबर b) 26 दिसंबर C) 27 दिसंबर d) 28 दिसंबर Ans: 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाने के लिए हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. Q. 3) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 के टीकाकरण के लिए किस उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी है? a) 10 से 12 b) 12 से 14 C) 13 से 15 d) 15 से 18 Ans: 15 से 18 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों को कोविड-19 के टीकाकरण की मंजूरी दे दी है. Q.4)  सामाजिक न्याय 2021 के लिए पर्यावरणविद् डॉ अनिल कुमार जोशी को हाल ही में इनमें से किस अवार्ड से ...

Current Affairs in Hindi 25 December 2021

Q. 1)  राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? a) 24 दिसंबर b) 25 दिसंबर C) 26 दिसंबर d) 27 दिसंबर Ans: 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाता है. Q. 2) इनमें से किस यूनिवर्सिटी ने टाइम हायर एजुकेशन एशिया अवॉर्ड्स 2021 में "डिजिटल इन्नोवेशन ऑफ द ईयर अवार्ड" जीता है? a) गुजरात यूनिवर्सिटी b) जेपी यूनिवर्सिटी C) ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी d) सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी ऑफ बेरुत Ans: ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया अवॉर्ड्स 2021 में "डिजिटल इन्नोवेशन ऑफ द ईयर अवार्ड" जीता है. Q. 3) एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2021 इनमें से किसने जीता है? a) जापान b) दक्षिण कोरिया C) बांग्लादेश d) चीन Ans: दक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में जापान को 4-2 से हराकर ये खिताब अपने नाम किया है. Q.4) इनमें से किस जर्नलिस्ट को मरणोपरांत मुंबई प्रेस क्लब का जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर सम्मान दिया जाएगा?   a) राजीव दीक्षित b) अवतार सिंह C) दानिश...

Current affairs in Hindi 24 December 2021

Q. 1) राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है? a) 23 दिसंबर b) 24 दिसंबर C) 25 दिसंबर d) 26 दिसंबर Ans: 23 दिसंबर भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को किसान नेता व देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर मनाया जाता है. Q. 2) इनमें से किसने नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार जीता है? a) अनुश्री चिल्लर b) राधिका मंडल C) दिव्या हेगड़े d) ललिता जैन Ans: दिव्या हेगड़े दिव्या हेगड़े ने नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार जीता है. Q. 3) साक्षरता के लिए नव भारत साक्षरता अभियान सरकार कब से लागू करेगी? a) 1 अप्रैल 2022 b) 1 मई 2022 C) 1 जून 2022 d) 1 जुलाई 2022 Ans: 1 अप्रैल 2022 1 अप्रैल 2022 से सरकार शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य के लिए नव भारत साक्षरता अभियान शुरू करेगी. जिसके लिए कैबिनेट नोट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देश में 15 साल वह इससे अधिक आयु वर्ग के 5 करोड़ निरक्षर लोगों को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है....

Current Affairs in Hindi 23 December 2021

Q. 1) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं? a) संदीप बिजलानी b) अतुल दिनकर राणे C) नारायण गोस्वामी d) मिथुन नाडा Ans: अतुल दिनकर राणे सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अतुल दिनकर राणे बने हैं. Q. 2) आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? a) वेस्टइंडीज b) ऑस्ट्रिया C) भारत d) नीदरलैंड Ans: वेस्टइंडीज आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी वेस्टइंडीज देश करेगा. Q. 3) भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी मे किस देश  को हराकर कांस्य पदक जीता है? a) पाकिस्तान b) बांग्लादेश C) चीन d) श्रीलंका Ans: पाकिस्तान भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है. Q. 4) 'इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है? a) चेतन भगत b) शशि थरूर C) एम वेंकैया नायडू d) डॉ रेखा चौधरी Ans: डॉ रेखा चौधरी इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को डॉ रेखा चौधरी ने लिखा है...

Current Affairs In Hindi 22 December 2021

Q. 1)  राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है? a) 22 दिसंबर b) 30 दिसंबर C) 24 दिसंबर d) 25 दिसंबर Ans: 22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस पूरे भारत में 22 दिसंबर को मनाया जाता है यह दिवस निवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.  Q. 2) सुशासन सप्ताह 2021 में कब से कब तक मनाया जा रहा है? a) 20 से 25 दिसंबर b) 21 से 26 दिसंबर C) 22 से 27 दिसंबर d) 23 से 28 दिसंबर Ans: 20 से 25 दिसंबर आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के हिस्से के रूप में "20 से 25 दिसंबर" को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने "प्रशासन गांव की ओर" थीम पर सुशासन सप्ताह अभियान का उद्घाटन किया है. जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर सर्वोत्तम शासन प्रथाओं को प्रदर्शित करना और उनकी नकल करना है. Q. 3) गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है? a) भेल b) एचपी C) सेल d) इंडियन ऑयल Ans: सेल प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021(Golden Peacock Environment Management Award 2021) से इस्पात मंत्रालय के तहत भारतीय इस्पात प्राध...

Current Affairs in Hindi 21 December 2021

Q. 1) इनमें से किसे बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट्स आयोग का सदस्य बनाया गया है? a) पीवी सिंधु b) साइना नेहवाल C) अवनी लेखरा d) रघुवीर प्रताप सिंह Ans: पीवी सिंधु दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट्स आयोग का सदस्य बनाया गया है. Q. 2) इनमें से किस राज्य में पहले रेडियो सेवा की शुरुआत की गई है? a) लद्दाख b) झारखंड C) बिहार d) छत्तीसगढ़ Ans: लद्दाख लद्दाख के लेह में पहले रेडियो सेवा की शुरुआत की गई है. Q. 3) किस न्यूज़पेपर ने मोहित जैन को साल 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी का अध्यक्ष चुना है? a) द इकोनामिक टाइम्स b) नवभारत टाइम्स C) टाइम्स ऑफ इंडिया d) द हिंदू Ans: द इकोनामिक टाइम्स द इकनोमिक टाइम्स न्यूज़पेपर ने मोहित जैन को साल 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी का अध्यक्ष चुना है. Q. 4) इनमें से किसे चीन के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? a) आशुतोष राणा b) अखिल मिश्रा C) पंकज दास d) प्रदीप कुमार रावत Ans: प्रदीप कुमार रावत प्रदीप कुमार रावत को चीन के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है....

Current Affairs in Hindi 20 December 2021

Q. 1)   अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है? a) 20 दिसंबर b) 21 दिसंबर C) 22 दिसंबर d) 23 दिसंबर Ans: 20 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है. Q. 2) "अग्नि पी" मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया गया है? a) गुजरात b) ओडीशा C) तमिल नाडु d) महाराष्ट्र Ans: ओडीशा "अग्नि पी"मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट के पास डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप में किया गया है. Q. 3) एंड्री रूबलेव ने "मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप" का खिताब जीता है यह चैंपियनशिप का फाइनल किस देश में हुआ है? a) मोरक्को b) वियतनाम C) सिंगापुर d) अबू धाबी Ans: अबू धाबी एंड्री रूबलेव ने "मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप" का खिताब जीत लिया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन अबू धाबी में हुआ था. उन्होंने फाइनल में ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सेटों से हराकर ये खिताब जीता है. Q.4) भारत सरकार ने ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?   a) भेल b) रिलायंस C) इंफोसिस d) एचसीएल Ans: इंफोसिस भारत सरकार ने देश के 10 से 22 वर...

Current affairs in Hindi 18 December 2021

Q. 1)  अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है? a) 18 दिसंबर b) 19 दिसंबर C) 20 दिसंबर d) 21 दिसंबर Ans: 18 दिसंबर 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है. Q. 2) अवनी लेखरा ने किस खेल में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब जीता है? a) शतरंज b) टेनिस C) मुक्केबाजी d) शूटिंग Ans: शूटिंग शूटिंग में अवनि लेखरा ने पैरालंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के खिताब से नवाजा गया है. शूटर अवनी लेखरा ने पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें साल 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड भी दिया गया है. Q. 3) निजी इस्तेमाल के लिए भांग को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन सा बन गया है? a) कुवैत b) फ्रांस C) सिंगापुर d) माल्टा Ans: माल्टा निजी इस्तेमाल के लिए भाग को मंजूरी देने वाला पहला यूरोपीय देश माल्टा बन गया है. Q.4) किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल गि खोरलो से सम्मानित किया है?   a) भूटान b) नेपाल C) बांग्लादेश d) फिजी   Ans: भूटान भारत के पड़ोसी देश भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरि...

Current Affairs in Hindi 17 December 2021

Q. 1)  अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है? a) 15 दिसंबर b) 16 दिसंबर C) 17 दिसंबर d) 18 दिसंबर Ans: 15 दिसंबर 15 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रूप में मनाया जाता है. Q. 2) इनमें से किस संगठन में पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया है? a) यूनेस्को b) आयुष्मान भारत C) यूनिसेफ d) नीति आयोग Ans: यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र के शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा उत्सव को विरासत का दर्जा दिया है. Q. 3) महिलाओं की विवाह की उम्र 18 वर्ष से कितने वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने पारित किया है? a) 20 वर्ष b) 21 वर्ष C) 22 वर्ष d) 23 वर्ष Ans: 21 वर्ष केंद्रीय कैबिनेट ने महिलाओं के लिए विवाह की कानूनी आयु पुरुषों के समान करके 18 से 21 वर्ष तक बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित किया है. Q.4) चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?   a) अमित राणा b) जनरल बृजेश सिंह C) जनरल एमएम नरवणे d) जनरल के के मेहता Ans: जनरल एमएम नरवणे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के नए चेयरमैन के रूप में ज...

Current Affairs in Hindi 16 December 2021

Q. 1)  विजय दिवस पूरे भारत में कब मनाया जाता है? a) 16 दिसंबर b) 17 दिसंबर C) 18 दिसंबर d) 19 दिसंबर Ans: a) 16 दिसंबर 16 दिसंबर को पूरे भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है. Q. 2) ओडिशा राज्य के नए महानिदेशक(DGP) कौन बने हैं? a) कुसुम भारद्वाज b) दीपेश रंजन  C) आशुतोष राणा d) सुनील कुमार बंसल Ans:d) सुनील कुमार बंसल ओडिशा राज्य के नए महानिदेशक(DGP) सुनील कुमार बंसल बने हैं. Q. 3) भारत दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना किस राज्य में स्थापित करेगी? a) मध्य प्रदेश b) उत्तराखंड C) पश्चिम बंगाल d) आंध्र प्रदेश Ans:d) आंध्र प्रदेश भारत दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना सिम्हाद्री, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित करेगी. यह भारत की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना होगी इसकी स्थापना नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी. Q. 4) इनमें से किस राज्य के "मिथिला मखाना" को जीआई टैग प्रदान किया गया है? a) बिहार b) झा...

Current Affairs In Hindi 14 December 2021

Q 1 ) मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने वाली हरनाथ संधू कौन सी भारतीय महिला बन गई है? a) पहली b) दूसरी c) तीसरी d) चौथी Ans:c) तीसरी हरनाथ संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई है। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था। Q 2 ) इनमें से किसे टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए चुना गया है? a) सुंदर पिचाई b) एलन मस्क c) जैफ बेजॉस d) रतन टाटा Ans:b) एलन मस्क इलेक्ट्रिक कार कंपनी "टेस्ला" के सीईओ एलन मस्क को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए चुना गया है। Q 3 ) सीएफएसआई के नए प्रमुख कौन बने हैं? a) रविंदर भाकर b) निर्मला सिंधु c) पुनीत मेहता d) अनीता हेगडे Ans:a) रविंदर भाकर सीएफएसआई (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम फिल्म डिवीजन और भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी) के नए प्रमुख रविंदर भाकर बने हैं। Q 4 ) "पब्लिक सर्विस एथिक्स" नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है? a) चेतन भगत b) अभिजीत बनर्जी c) प्रभात कुमार d) झूंपा लाहिरी Ans:c) प्रभात कुमार "पब्लिक सर्विस एथिक्स" नामक पुस्तक प्रभात कुमार ...

Current Affairs In Hindi 5 December 2021

Q 1 ) विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 दिसंबर b) 6 दिसंबर c) 7 दिसंबर d) 8 दिसंबर Ans:a) 5 दिसंबर हर साल 5 सितंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाना और मिट्टी के संसाधनों के सतत प्रबंधन के लिए दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है। Q 2 ) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया चेयरमैन किसे बनाया गया है? a) नंदनी सेन b) अलका उपाध्याय c) रीना पंडित d) उपेंद्र मोहंती Ans:b) अलका उपाध्याय वरिष्ठ नौकरशाह अलका उपाध्याय को केंद्र द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष चुना गया है। अलका उपाध्याय मध्य प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। Q 3 ) उत्तर प्रदेश के किस जिले में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया गया है? a) लखनऊ b) इलाहाबाद c) गोरखपुर d) कानपुर Ans:c) गोरखपुर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दूरदर्शन केंद्र के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है। Q 4 ) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश का सबसे ...

Current Affairs In Hindi 4 December 2021

Q 1 ) विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है? a) 3 दिसंबर b) 4 दिसंबर c) 5 दिसंबर d) 6 दिसंबर Ans:a) 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है विश्व विकलांग दिवस 2021 का विषय "विकलांग व्यक्तियों का नेतृत्व और भागीदारी" है। Q 2 ) भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है? a) 4 दिसंबर b) 5 दिसंबर c) 6 दिसंबर d) 7 दिसंबर Ans:a) 4 दिसंबर 4 दिसंबर को पूरे भारत में भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय नौसेना दिवस 1971 की जंग में पाकिस्तानी नौसेना पर जीत की याद में मनाया जाता है। Q 3 ) वर्ल्ड एथलेटिक्स ने वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया है? a) मैरी कॉम b) अंजू बॉबी जॉर्ज c) साइना नेहवाल d) रिधिमा पटेल Ans:b) अंजू बॉबी जॉर्ज भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को देश में प्रतिभा को संवारने और लैंगिक समानता की वकालत करने के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा "वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2005 में IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था। 2003 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंप...

Current Affairs In Hindi 3 December 2021

Q 1 ) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 दिसंबर b) 3 दिसंबर c) 4 दिसंबर d) 5 दिसंबर Ans:a) 2 दिसंबर विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है। Q 2 ) चौथे कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2021 के विजेता पुस्तक जिसका शीर्षक "नौरोजी: पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म" है इस पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है? a) अभिजीत बैनर्जी b) दिनयार पटेल c) प्रवीण राव d) शशि थरूर Ans:b) दिनयार पटेल "चौथे कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइस 2021" के विजेता के रूप में दिनयार पटेल द्वारा लिखित और हावर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित "नौरोजी: पायनियर आफ इंडियन नेशनलिज्म" पुस्तक है।  Q 3 )  फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर कौन है? a) नीता अंबानी b) निर्मला सीतारमण c) अरुंधति भट्टाचार्य d) स्मृति ईरानी Ans:b) निर्मला सीतारमण फॉर्च्यून इंडिया ने देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें वित्त मंत्री "निर्मला सीतारमण" पहले स्थान पर है, दूसरे स्...

Current Affairs In Hindi 2 December 2021

Q 1 ) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है? a) 1 दिसंबर b) 2 दिसंबर c) 3 दिसंबर d) 4 दिसंबर Ans: b) 2 दिसंबर राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर साल 2 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है।  Q 2 ) बारबाडोस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है? a) एलिजाबेथ b) नियान मेसी c) सैंड्रा मेसन d) नमामि कियाना Ans: c) सैंड्रा मेसन बारबाडोस की पहली महिला राष्ट्रपति सैंड्रा मेसन बनी है। बारबाडोस यूनाइटेड किंगडम से 30 नवंबर 2021 को अलग होकर पूरी तरह से गणतंत्र देश बन गया है। Q 3 ) लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा जारी विश्व के सबसे मंहगे शहरों की सूची में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है? a) सिंगापुर b) टोक्यो c) सिडनी d) तेल अवीव Ans: d) तेल अवीव लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा जारी विश्व के सबसे मंहगे शहरों की सूची में  इजरायल का  शहर तेल अवीव पहले स्थान पर रहा है। Q 4 ) इनमें से किस देश की फिल्म निर्देशक नाओमी कावासे UNESCO की गुडविल अम्बेसडर बनी है? a) ओमान b) नाइजीरिया c) जापान d) चीन Ans: c) जापान ज...