Q 1 ) मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने वाली हरनाथ संधू कौन सी भारतीय महिला बन गई है?
a) पहली
b) दूसरी
c) तीसरी
d) चौथी
Ans:c) तीसरी
हरनाथ संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला बन गई है। इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था।
Q 2 ) इनमें से किसे टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए चुना गया है?
a) सुंदर पिचाई
b) एलन मस्क
c) जैफ बेजॉस
d) रतन टाटा
Ans:b) एलन मस्क
इलेक्ट्रिक कार कंपनी "टेस्ला" के सीईओ एलन मस्क को प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका के "पर्सन ऑफ द ईयर" के लिए चुना गया है।
Q 3 ) सीएफएसआई के नए प्रमुख कौन बने हैं?
a) रविंदर भाकर
b) निर्मला सिंधु
c) पुनीत मेहता
d) अनीता हेगडे
Ans:a) रविंदर भाकर
सीएफएसआई (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम फिल्म डिवीजन और भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी) के नए प्रमुख रविंदर भाकर बने हैं।
Q 4 ) "पब्लिक सर्विस एथिक्स" नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) चेतन भगत
b) अभिजीत बनर्जी
c) प्रभात कुमार
d) झूंपा लाहिरी
Ans:c) प्रभात कुमार
"पब्लिक सर्विस एथिक्स" नामक पुस्तक प्रभात कुमार ने लिखी है।
Q 5 ) अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 दिसंबर
b) 13 दिसंबर
c) 14 दिसंबर
d) 15 दिसंबर
Ans:a) 12 दिसंबर
अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 12 दिसंबर को मनाया जाता है।
Q 6 ) एसटीपीआई के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नैना सिंह
b) भगत यादव
c) श्रीमानतो घोष
d) अरविंद कुमार
Ans:d) अरविंद कुमार
अरविंद कुमार को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया(एसटीपीआई) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) अंतर्राष्ट्रीय बंदर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 दिसंबर
b) 15 दिसंबर
c) 16 दिसंबर
d) 17 दिसंबर
Ans:a) 14 दिसंबर
अंतरराष्ट्रीय बंदर दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाता है।
Q 8 ) इनमें से किस ने नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी "14566" लॉन्च किया है?
a) एम वेंकैया नायडू
b) डॉ. वीरेंद्र कुमार
c) थावरचंद गहलोत
d) विजय रुपाणी
Ans:b) डॉ. वीरेंद्र कुमार
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने हाल ही में अनुसूचित जातियों/ जनजातियों पर अत्याचार के विरुद्ध राष्ट्रीय हेल्पलाइन(नेशनल हेल्पलाइन अगेंस्ट एट्रोसिटी "14566") लॉन्च किया है।
Q 9 ) इनमें से किस बैंक को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दो डिजीधन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) एचडीएफसी बैंक
c) फेडरल बैंक
d) कर्नाटक बैंक
Ans:d) कर्नाटक बैंक
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा हाल ही में कर्नाटक बैंक को दो डिजीधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 10 ) इनमें से किस राज्य सरकार ने "दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना" शुरू किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) उत्तराखंड
d) बिहार
Ans:c) उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य की सरकार पुष्कर सिंह धामी ने "दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना" की शुरुआत की है।
Comments
Post a Comment