Q. 1) विजय दिवस पूरे भारत में कब मनाया जाता है?
a) 16 दिसंबर
b) 17 दिसंबर
C) 18 दिसंबर
d) 19 दिसंबर
Ans: a) 16 दिसंबर
16 दिसंबर को पूरे भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस 16 दिसंबर को 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के कारण मनाया जाता है.
Q. 2) ओडिशा राज्य के नए महानिदेशक(DGP) कौन बने हैं?
a) कुसुम भारद्वाज
b) दीपेश रंजन
C) आशुतोष राणा
d) सुनील कुमार बंसल
Ans:d) सुनील कुमार बंसल
ओडिशा राज्य के नए महानिदेशक(DGP) सुनील कुमार बंसल बने हैं.
Q. 3) भारत दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना किस राज्य में स्थापित करेगी?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तराखंड
C) पश्चिम बंगाल
d) आंध्र प्रदेश
Ans:d) आंध्र प्रदेश
भारत दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना सिम्हाद्री, विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित करेगी. यह भारत की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना होगी इसकी स्थापना नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी.
Q. 4) इनमें से किस राज्य के "मिथिला मखाना" को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
a) बिहार
b) झारखंड
C) उत्तराखंड
d) मणिपुर
Ans:a) बिहार
बिहार राज्य के "मिथिला मखाना" को जीआई टैग प्रदान किया गया है.
Q. 5) dictionary.com ने इनमें से किस शब्द को 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना है?
a) Covid
b) Allyship
C) Vaccine
d) Care
Ans:) Allyship
Dictionary.com ने 2021 का वर्ड ऑफ द ईयर Allyship को चुना है.
Q. 6) भारत के किस राज्य में देश का पहला ड्रोन मेला आयोजित किया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
C) अरुणाचल प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
Ans:b) मध्य प्रदेश
भारत के मध्य प्रदेश राज्य में देश का पहला ड्रोन मेला आयोजित किया गया है. यह मेला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है.
Q. 7) भ्रष्टाचार की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'LokpalOnline' का उद्घाटन इनमें से किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) पीयूष गोयल
C) पिनाकी चंद्र घोष
d) अमित शाह
Ans:C) पिनाकी चंद्र घोष
भ्रष्टाचार की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने डिजिटल प्लेटफॉर्म 'LokpalOnline' का उद्घाटन "पिनाकी चंद्र घोष" ने किया है.
Q. 8) हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के कौन से विजय दिवस में हिस्सा लेने ढाका पहुंचे हैं?
a) 50 वें
b) 51 वें
C) 52 वें
d) 53 वें
Ans: 50 वें
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के 50 से विजय दिवस में हिस्सा लेने ढाका पहुंचे हैं ढाका पहुंचने पर रामनाथ कोविंद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया या बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.
Q. 9) 'अमेरिका वाइट हाउस कार्मिक कार्यालय' का प्रमुख इनमें से भारतीय मूल के किस व्यक्ति को नियुक्त किया गया है?
a) रघुवंशी राय
b) दीपेश रंजन
C) अंशुल मेहता
d) गौतम राघवन
Ans:d) गौतम राघवन
भारतीय मूल के गौतम राघवन को 'अमेरिका वाइट हाउस कार्मिक कार्यालय' का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
Q. 10) "मां उमिया धाम विकास परियोजना" किस राज्य में शुरू की गई है?
a) राजस्थान
b) हरियाणा
C) गुजरात
d) पंजाब
Ans:C) गुजरात
"मां उमिया धाम विकास परियोजना" गुजरात में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है.
Comments
Post a Comment