Q. 1) अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
a) 18 दिसंबर
b) 19 दिसंबर
C) 20 दिसंबर
d) 21 दिसंबर
Ans: 18 दिसंबर
18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Q. 2) अवनी लेखरा ने किस खेल में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब जीता है?
a) शतरंज
b) टेनिस
C) मुक्केबाजी
d) शूटिंग
Ans: शूटिंग
शूटिंग में अवनि लेखरा ने पैरालंपिक अवार्ड 2021 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के खिताब से नवाजा गया है. शूटर अवनी लेखरा ने पैरालंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. उन्हें साल 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड भी दिया गया है.
Q. 3) निजी इस्तेमाल के लिए भांग को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन सा बन गया है?
a) कुवैत
b) फ्रांस
C) सिंगापुर
d) माल्टा
Ans: माल्टा
निजी इस्तेमाल के लिए भाग को मंजूरी देने वाला पहला यूरोपीय देश माल्टा बन गया है.
Q.4) किस देश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार नगदग पेल गि खोरलो से सम्मानित किया है?
a) भूटान
b) नेपाल
C) बांग्लादेश
d) फिजी
Ans: भूटान
भारत के पड़ोसी देश भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार "नगदग पेल गि" से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है.
Q. 5) टाइम मैगजीन ने साल 2021 एथलीट ऑफ द ईयर किसे चुना है?
a) अवनी लेखरा
b) लुईस हैमिल्टन
C) सिमोन बिलेस
d) नोवाक जोकोविच
Ans: सिमोन बिलेस
टाइम मैगजीन ने 2021 के एथलीट ऑफ द ईयर सिमोन बिलेस को चुना है. सिमोन बिलेस चार बार के ओलंपिक पदक विजेता है.
Q. 6) इनमें से किसने 'तमिल थाई वजथू' को राजकीय जीत घोषित किया है?
a) भारत सरकार
b) लोकसभा
C) तमिलनाडु सरकार
d) नीति आयोग
Ans: तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु सरकार ने तमिल मातृभूमि की प्रशंसा में गाए जाने वाले गीत 'तमिल थाई वजथू' को राज्य गीत घोषित किया है.
Q. 7) हाल ही में इनमें से किस क्रिकेटर को प्रतिष्ठित 'एसजेएफआई पदक 2021' प्रदान करने की घोषणा की गई है?
a) कपिल देव
b) नवजोत सिंह सिद्धू
C) सुनील गावस्कर
d) अनिल कुंबले
Ans: सुनील गावस्कर
हाल ही में सुनील गावस्कर को प्रतिष्ठित 'एसजेएफआई पदक 2021' प्रदान करने की घोषणा की गई है.
Q. 8) इनमें से किस राज्य की सरकार ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में 'त्रिभाषी भूमि पासबुक' जारी करने का फैसला लिया है?
a) उत्तराखंड
b) जम्मू कश्मीर
C) मणिपुर
d) तेलंगाना
Ans: जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर की सरकार में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में 'त्रिभाषी भूमि पासबुक' जारी करने का फैसला किया है.
Q. 9) इनमें से किस ने वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) राजनाथ सिंह
C) रामनाथ कोविंद
d) एम वेंकैया नायडू
Ans: नरेंद्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का उद्घाटन किया है.
Q. 10) 'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क' पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) चेतन भगत
b) राहुल रवैल
C) एम वेंकैया नायडू
d) शशि थरूर
Ans: राहुल रवैल
'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क' पुस्तक राहुल रवैल ने लिखी है. इस पुस्तक का विमोचन भारत के उपराष्ट्रपति एवं वेंकैया नायडू ने किया है.
Comments
Post a Comment