Q 1 ) राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 दिसंबर
b) 2 दिसंबर
c) 3 दिसंबर
d) 4 दिसंबर
Ans: b) 2 दिसंबर
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर साल 2 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है।
Q 2 ) बारबाडोस की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनी है?
a) एलिजाबेथ
b) नियान मेसी
c) सैंड्रा मेसन
d) नमामि कियाना
Ans: c) सैंड्रा मेसन
बारबाडोस की पहली महिला राष्ट्रपति सैंड्रा मेसन बनी है। बारबाडोस यूनाइटेड किंगडम से 30 नवंबर 2021 को अलग होकर पूरी तरह से गणतंत्र देश बन गया है।
Q 3 ) लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा जारी विश्व के सबसे मंहगे शहरों की सूची में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है?
a) सिंगापुर
b) टोक्यो
c) सिडनी
d) तेल अवीव
Ans: d) तेल अवीव
लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के द्वारा जारी विश्व के सबसे मंहगे शहरों की सूची में इजरायल का शहर तेल अवीव पहले स्थान पर रहा है।
Q 4 ) इनमें से किस देश की फिल्म निर्देशक नाओमी कावासे UNESCO की गुडविल अम्बेसडर बनी है?
a) ओमान
b) नाइजीरिया
c) जापान
d) चीन
Ans: c) जापान
जापान देश की फिल्म निर्देशक नाओमी कावासे UNESCO की गुडविल अंबेसडर बनी है।
Q 5 ) 12 साल के बाद पुष्कर महोत्सव किस राज्य में मनाया गया है?
a) राजस्थान
b) कश्मीर
c) नागालैंड
d) गुजरात
Ans: b) कश्मीर
12 साल के बाद पुष्कर महोत्सव कश्मीर राज्य में मनाया गया है।
Q 6 ) "विद्या दीवेना योजना" छात्रों के लिए किस राज्य की सरकार ने शुरू की है?
a) बिहार
b) तमिलनाडु
c) आंध्रप्रदेश
d) राजस्थान
Ans:c) आंध्रप्रदेश
छात्रों के लिए "विद्या दीवेना योजना" आंध्रप्रदेश राज्य की सरकार ने शुरू की है।
Q 7 ) राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के नए प्रमुख कौन बने हैं?
a) मनोज कुमार मागो
b) संदीप महेश्वरी
c) कृष्णा रावत
d) उपेन उपाध्याय
Ans:a) मनोज कुमार मागो
राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के नए प्रमुख मनोज कुमार मांगो बने हैं।
Q 8 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य के बडगाम जिले के खार इलाके में देवी दुर्गा की सिंहासन पर विराजमान 1300 वर्ष पुरानी प्राचीन मूर्ति कला बरामद की गई है?
a) कश्मीर
b) उत्तराखंड
c) पश्चिम बंगाल
d) त्रिपुरा
Ans: a) कश्मीर
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खाग इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्राचीन मूर्ति कला बरामद की है। जांच करने पर पता चला है, कि यह देवी दुर्गा की लगभग 1300 वर्ष पुरानी मूर्ति है।
Comments
Post a Comment