Q. 1) अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 दिसंबर
b) 21 दिसंबर
C) 22 दिसंबर
d) 23 दिसंबर
Ans: 20 दिसंबर
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है.
Q. 2) "अग्नि पी" मिसाइल का सफल परीक्षण कहां किया गया है?
a) गुजरात
b) ओडीशा
C) तमिल नाडु
d) महाराष्ट्र
Ans: ओडीशा
"अग्नि पी"मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट के पास डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप में किया गया है.
Q. 3) एंड्री रूबलेव ने "मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप" का खिताब जीता है यह चैंपियनशिप का फाइनल किस देश में हुआ है?
a) मोरक्को
b) वियतनाम
C) सिंगापुर
d) अबू धाबी
Ans: अबू धाबी
एंड्री रूबलेव ने "मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप" का खिताब जीत लिया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन अबू धाबी में हुआ था. उन्होंने फाइनल में ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सेटों से हराकर ये खिताब जीता है.
Q.4) भारत सरकार ने ग्रामीण युवाओं को कुशल बनाने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?
a) भेल
b) रिलायंस
C) इंफोसिस
d) एचसीएल
Ans: इंफोसिस
भारत सरकार ने देश के 10 से 22 वर्ष के करीब 6 करोड़ ग्रामीण युवाओं को डिजिटल प्रशिक्षण देकर कुशल बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर में अग्रणी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के साथ करार किया है.
Q. 5) किदांबी श्रीकांत बैडमिंटन की बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के कौन से पुरुष बन गए हैं?
a) पहले
b) दूसरे
C) तीसरे
d) चौथे
Ans: पहले
भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले पुरुष शटलर बन गए हैं.
Q. 6) पुरातत्व विशेषज्ञों को 2300 साल पुराना बौद्ध मंदिर इनमें से किस देश में मिला है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
C) भूटान
d) नेपाल
Ans: पाकिस्तान
इटालियन पुरातत्व विशेषज्ञ को 2300 साल पुराना एक बौद्ध मंदिर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में मिला है.
Q. 7) इनमें से किसे मोला ग्लोबल एंटरप्रेन्योर आफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a) कुमार मंगलम बिड़ला
b) रतन टाटा
C) अजीम प्रेमजी
d) नीता अंबानी
Ans: कुमार मंगलम बिड़ला
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला को हाल ही में सिलिकॉन वैली से बाहर स्थित द इंडस एंटरप्रेन्योर्स से "मोला ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप द ईयर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है.
Q. 8) किस राज्य में माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से "SAHAY" योजना शुरू की गई है?
a) छत्तीसगढ़
b) पश्चिम बंगाल
C) झारखंड
d) तमिलनाडु
Ans: झारखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में माओवादी प्रभावित जिलों में युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से "SAHAY"योजना शुरू की है.
Q. 9) वीएम सॉफ्टवेयर के नए सीईओ कौन बने हैं?
a) प्रभुनाथ सिंह
b) आनंद ईश्वरण
C) दिवाकर रंजन
d) राम सिंह
Ans: आनंद ईश्वरण
वीएम सॉफ्टवेयर के नए सीईओ आनंद ईश्वरण बने हैं.
Comments
Post a Comment