Q. 1) इनमें से किसे बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट्स आयोग का सदस्य बनाया गया है?
a) पीवी सिंधु
b) साइना नेहवाल
C) अवनी लेखरा
d) रघुवीर प्रताप सिंह
Ans: पीवी सिंधु
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधु को बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट्स आयोग का सदस्य बनाया गया है.
Q. 2) इनमें से किस राज्य में पहले रेडियो सेवा की शुरुआत की गई है?
a) लद्दाख
b) झारखंड
C) बिहार
d) छत्तीसगढ़
Ans: लद्दाख
लद्दाख के लेह में पहले रेडियो सेवा की शुरुआत की गई है.
Q. 3) किस न्यूज़पेपर ने मोहित जैन को साल 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी का अध्यक्ष चुना है?
a) द इकोनामिक टाइम्स
b) नवभारत टाइम्स
C) टाइम्स ऑफ इंडिया
d) द हिंदू
Ans: द इकोनामिक टाइम्स
द इकनोमिक टाइम्स न्यूज़पेपर ने मोहित जैन को साल 2021-22 के लिए द इंडियन न्यूज़पेपर सोसायटी का अध्यक्ष चुना है.
Q. 4) इनमें से किसे चीन के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) आशुतोष राणा
b) अखिल मिश्रा
C) पंकज दास
d) प्रदीप कुमार रावत
Ans: प्रदीप कुमार रावत
प्रदीप कुमार रावत को चीन के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. प्रदीप कुमार रावत 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी है.
Q. 5) हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नैनी सिंह
b) आशुतोष जैन
C) अनसू किम
d) पंकज गोस्वामी
Ans: अनसू किम
हुंडई मोटर कंपनी ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अनसू किम कोनियुक्त किया है.
Q. 6) पुस्तक "द मोंक हूं ट्रांसफॉर्मेंड उत्तर प्रदेश: हाउ योगी आदित्यनाथ चेंजेड यूपी वाला भैया एब्यूज टू ए बैज ऑफ ऑनर" को किसने लिखा है?
a) अरुंधति भट्टाचार्य
b) आशुतोष रानी सन
C) झूंपा लाहिरी
d) शांतनु गुप्ता
Ans: शांतनु गुप्ता
भारतीय लेखक शांतनु गुप्ता ने पुस्तक "द मोंक हूं ट्रांसफॉर्मेंड उत्तर प्रदेश: हाउ योगी आदित्यनाथ चेंजेड यूपी वाला भैया एब्यूज टू ए बैज ऑफ ऑनर" पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक का विमोचन योगी आदित्यनाथ ने किया है.
Q. 7) भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को किस राज्य सरकार ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
C) असम
d) त्रिपुरा
Ans: उत्तराखंड
ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.
Q. 8) गेब्रियल बोरिक किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं?
a) फिजी
b) चिली
C) सिंगापुर
d) नाइजीरिया
Ans: चिली
गेब्रियल बोरिक चिली देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं.
Q. 9) अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी पालन महोत्सव 2021 का आयोजन कहां हुआ है?
a) पश्चिम बंगाल
b) उत्तर प्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans: उत्तराखंड
अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी पालन महोत्सव 2021 का आयोजन उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुआ है.
Q. 10) इनमें से किस राज्य ने खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है?
a) पंजाब
b) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
d) गुजरात
Ans: हरियाणा
हरियाणा के खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नर्सरी योजना 2022-23 शुरू की है.
Comments
Post a Comment