Q. 1) राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 दिसंबर
b) 30 दिसंबर
C) 24 दिसंबर
d) 25 दिसंबर
Ans: 22 दिसंबर
राष्ट्रीय गणित दिवस पूरे भारत में 22 दिसंबर को मनाया जाता है यह दिवस निवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है.
Q. 2) सुशासन सप्ताह 2021 में कब से कब तक मनाया जा रहा है?
a) 20 से 25 दिसंबर
b) 21 से 26 दिसंबर
C) 22 से 27 दिसंबर
d) 23 से 28 दिसंबर
Ans: 20 से 25 दिसंबर
आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के हिस्से के रूप में "20 से 25 दिसंबर" को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने "प्रशासन गांव की ओर" थीम पर सुशासन सप्ताह अभियान का उद्घाटन किया है. जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर सर्वोत्तम शासन प्रथाओं को प्रदर्शित करना और उनकी नकल करना है.
Q. 3) गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?
a) भेल
b) एचपी
C) सेल
d) इंडियन ऑयल
Ans: सेल
प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार 2021(Golden Peacock Environment Management Award 2021) से इस्पात मंत्रालय के तहत भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (Steel Authority of India Ltd.- SAIL) को सम्मानित किया गया है.
Q. 4) इनमें से किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने बीबीसी के स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2021 जीता है?
a) टॉम डेली
b) कैमरून नूरी
C) एम्मा रादुकानु
d) एडम पीटी
Ans:एम्मा रादुकानु
महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानु ने बीबीसी के स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर 2021 जीता है.
Q. 5) निउलैंड, त्सेमिन्यु, चुमुकेदिमा इनमें से किस राज्य के 3 नए जिले बने है?
a) नागालैंड
b) मणिपुर
C) असम
d) मेघालय
Ans: नागालैंड
निउलैंड, त्सेमिन्यु, चुमुकेदिमा नागालैंड राज्य के 3 नए जिले बने है.
Q. 6) हाल ही में इनमें से किस गणितज्ञ को रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है?
a) रश्मि बंद
b) राधिका अय्यर
C) कृष्ण कुमार रंजन
d) नीना गुप्ता
Ans: नीना गुप्ता
इंडियन स्टैटिस्टकल इंस्टीट्यूट कोलकाता के प्रोफेसर और प्रसिद्ध गणितज्ञ नीना गुप्ता को गणित के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार में से एक रामानुजन पुरस्कार सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इस पुरस्कार को पाने वाली नीना गुप्ता चौथी भारतीय है.
Q. 7) भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता और मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) ओडीशा
b) छत्तीसगढ़
C) तेलंगाना
d) तमिलनाडु
Ans: तेलंगाना
भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता और मध्यस्थता केंद्र का उद्घाटन तेलंगाना (हैदराबाद) मे किया गया है.
Q. 8) कालॆ नेहमर किस देश के नए चांसलर बने हैं?
a) अल सल्वाडोर
b) चिली
C) ऑस्ट्रिया
d) वियतनाम
Ans: ऑस्ट्रिया
कालॆ नेहमर ऑस्ट्रिया देश के नए चांसलर बने है.
Comments
Post a Comment