Skip to main content

Current Affairs in Hindi 23 December 2021

Q. 1) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं?

a) संदीप बिजलानी
b) अतुल दिनकर राणे
C) नारायण गोस्वामी
d) मिथुन नाडा

Ans: अतुल दिनकर राणे

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अतुल दिनकर राणे बने हैं.

Q. 2) आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?

a) वेस्टइंडीज
b) ऑस्ट्रिया
C) भारत
d) नीदरलैंड

Ans: वेस्टइंडीज

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी वेस्टइंडीज देश करेगा.

Q. 3) भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी मे किस देश  को हराकर कांस्य पदक जीता है?

a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
C) चीन
d) श्रीलंका

Ans: पाकिस्तान

भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है.

Q. 4) 'इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है?

a) चेतन भगत
b) शशि थरूर
C) एम वेंकैया नायडू
d) डॉ रेखा चौधरी

Ans: डॉ रेखा चौधरी

इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को डॉ रेखा चौधरी ने लिखा है.

Q. 5) इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ रथ यात्रा को राज्य उत्सव का टाइम दिया है?

a) ओडीशा
b) हरियाणा
C) पंजाब
d) पश्चिम बंगाल

Ans: पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवान कृष्ण बलराम जगरनाथ रथ यात्रा को एक वार्षिक राज्य उत्सव घोषित किया है.

Q. 6) महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए "उड़ान योजना" को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?

a) गुजरात
b) ओडीशा
C) राजस्थान
d) छत्तीसगढ़

Ans: राजस्थान

महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए "उड़ान योजना" राजस्थान सरकार ने शुरू किया है.

Q. 7) हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस राज्य के महानदी पर बनी सबसे लंबी पुल "टी-सेतु" का उद्घाटन किया है?

a) ओडिशा
b) तमिल नाडु
C) पंजाब
d) बिहार

Ans: ओडिशा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में कटक जिले में महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल "टी-सेतु" का उद्घाटन किया है.जो कि 3.4 किलोमीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा पुल है.

Q. 8) ओनलीफैंस(OnlyFans) की सीईओ कौन बनी है?

a) नीना गुप्ता
b) अंजलि जैन
C) आम्रपाली गन
d) दीक्षा सिंह

Ans: अम्रपाली गन

सब्सक्रिप्शन आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस(OnlyFans) की सीईओ आम्रपाली गन बन गई है.

Q. 9) भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस राज्य के मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलीयन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किया है?

a) कोलकाता मेट्रो रेल परियोजना
b) जयपुर मेट्रो रेल परियोजना
C) बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना
d) सूरत मेट्रो रेल परियोजना

Ans: सूरत मेट्रो रेल परियोजना

भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने हाल ही में गुजरात में 40.35किलोमीटर की सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलीयन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं.

Q. 10) नासा ने जूनो मिशन द्वारा किस ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनि को जारी किया है?

a) मंगल
b) बृहस्पति
C) बुध
d) शनि

Ans: बृहस्पति

नासा ने जूनो मिशन बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनि को जारी किया है.

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...