Q. 1) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
a) संदीप बिजलानी
b) अतुल दिनकर राणे
C) नारायण गोस्वामी
d) मिथुन नाडा
Ans: अतुल दिनकर राणे
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अतुल दिनकर राणे बने हैं.
Q. 2) आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
a) वेस्टइंडीज
b) ऑस्ट्रिया
C) भारत
d) नीदरलैंड
Ans: वेस्टइंडीज
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी वेस्टइंडीज देश करेगा.
Q. 3) भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी मे किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता है?
a) पाकिस्तान
b) बांग्लादेश
C) चीन
d) श्रीलंका
Ans: पाकिस्तान
भारत ने एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है.
Q. 4) 'इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है?
a) चेतन भगत
b) शशि थरूर
C) एम वेंकैया नायडू
d) डॉ रेखा चौधरी
Ans: डॉ रेखा चौधरी
इंडियाज एन्सिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस' पुस्तक को डॉ रेखा चौधरी ने लिखा है.
Q. 5) इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ रथ यात्रा को राज्य उत्सव का टाइम दिया है?
a) ओडीशा
b) हरियाणा
C) पंजाब
d) पश्चिम बंगाल
Ans: पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवान कृष्ण बलराम जगरनाथ रथ यात्रा को एक वार्षिक राज्य उत्सव घोषित किया है.
Q. 6) महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए "उड़ान योजना" को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) गुजरात
b) ओडीशा
C) राजस्थान
d) छत्तीसगढ़
Ans: राजस्थान
महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए "उड़ान योजना" राजस्थान सरकार ने शुरू किया है.
Q. 7) हाल ही में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस राज्य के महानदी पर बनी सबसे लंबी पुल "टी-सेतु" का उद्घाटन किया है?
a) ओडिशा
b) तमिल नाडु
C) पंजाब
d) बिहार
Ans: ओडिशा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में कटक जिले में महानदी पर राज्य के सबसे लंबे पुल "टी-सेतु" का उद्घाटन किया है.जो कि 3.4 किलोमीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा पुल है.
Q. 8) ओनलीफैंस(OnlyFans) की सीईओ कौन बनी है?
a) नीना गुप्ता
b) अंजलि जैन
C) आम्रपाली गन
d) दीक्षा सिंह
Ans: अम्रपाली गन
सब्सक्रिप्शन आधारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ओनलीफैंस(OnlyFans) की सीईओ आम्रपाली गन बन गई है.
Q. 9) भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने किस राज्य के मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलीयन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किया है?
a) कोलकाता मेट्रो रेल परियोजना
b) जयपुर मेट्रो रेल परियोजना
C) बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना
d) सूरत मेट्रो रेल परियोजना
Ans: सूरत मेट्रो रेल परियोजना
भारत सरकार और जर्मनी विकास बैंक ने हाल ही में गुजरात में 40.35किलोमीटर की सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 442.26 मिलीयन यूरो के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं.
Q. 10) नासा ने जूनो मिशन द्वारा किस ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनि को जारी किया है?
a) मंगल
b) बृहस्पति
C) बुध
d) शनि
Ans: बृहस्पति
नासा ने जूनो मिशन बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा गैनीमेड के पास रिकॉर्ड की गई ध्वनि को जारी किया है.
Comments
Post a Comment