Q. 1) राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 दिसंबर
b) 24 दिसंबर
C) 25 दिसंबर
d) 26 दिसंबर
Ans: 23 दिसंबर
भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को किसान नेता व देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर मनाया जाता है.
Q. 2) इनमें से किसने नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार जीता है?
a) अनुश्री चिल्लर
b) राधिका मंडल
C) दिव्या हेगड़े
d) ललिता जैन
Ans: दिव्या हेगड़े
दिव्या हेगड़े ने नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार जीता है.
Q. 3) साक्षरता के लिए नव भारत साक्षरता अभियान सरकार कब से लागू करेगी?
a) 1 अप्रैल 2022
b) 1 मई 2022
C) 1 जून 2022
d) 1 जुलाई 2022
Ans: 1 अप्रैल 2022
1 अप्रैल 2022 से सरकार शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य के लिए नव भारत साक्षरता अभियान शुरू करेगी. जिसके लिए कैबिनेट नोट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से देश में 15 साल वह इससे अधिक आयु वर्ग के 5 करोड़ निरक्षर लोगों को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है.
Q. 4) किस राज्य सरकार ने टट्रांसजेंडरों के लिए पुलिस में 1% आरक्षण की घोषणा की है?
a) आंध्र प्रदेश सरकार
b) कर्नाटक सरकार
C) महाराष्ट्र सरकार
d) हरियाणा सरकार
Ans: कर्नाटक सरकार
कर्नाटक सरकार ने हाल ही में पुलिस में ट्रांसजेंडरों के लिए 1% आरक्षण की घोषणा की है.
Q. 5) बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
a) ओकाने गुमची
b) लूपिन कोयाशी
C) लोह कीन यू
d) यमीलाई गांउ
Ans:लोह कीन यू
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 पुरुष एकल का खिताब लोह कीन यू ने जीता है.
Q. 6) राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021 किसने जीता है?
a) अरुण प्रकाश
b) राहुल जैन
C) पंकज आडवाणी
d) विक्रमादित्य सिंह
Ans: पंकज आडवाणी
राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब 2021 पंकज आडवाणी ने जीता है.
Q. 7) उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है?
a) न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
C) न्यायमूर्ति अश्विन पटेल
d) न्यायमूर्ति प्रदीप देसाई
Ans: न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा
न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को हाल ही में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
Q. 8) इनमें से किस राज्य सरकार ने मुफ्त स्मार्टफोन योजना को शुरू किया है?
a) मध्य प्रदेश सरकार
b) उत्तर प्रदेश सरकार
C) बिहार सरकार
d) मणिपुर सरकार
Ans: उत्तर प्रदेश सरकार
मुफ्त स्मार्टफोन योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है.
Q. 9) इनमें से किस देश में हाल ही में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गई है?
a) अमेरिका
b) ऑस्ट्रेलिया
C) चीन
d) राम फ्रांस
Ans: चीन
दक्षिणी चीन के गांझोउ हाल ही में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गई है.
Q. 10) बैचलर डैड पुस्तक इनमें से किस अभिनेता ने लिखी है?
a) रणबीर कपूर
b) आयुष्मान खुराना
C) विकी कौशल
d) तुषार कपूर
Ans: तुषार कपूर
तुषार कपूर ने अपनी पहली किताब "बैचलर डैड" ने लिखी है. तुषार कपूर ने सरोगेसी के जरिए बेटे लक्ष्य कपूर के सिंगल पिता बने.
Comments
Post a Comment