Q. 1) हाल ही में इनमें से किस ने ASIGMA स्वदेशी मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है?
a) भारत सरकार
b) भारतीय सेना
C) राज्य सरकार
d) रेल मंत्रालय
Ans: भारतीय सेना
भारतीय सेना ने अपने आंतरिक संचार के लिए ASIGMA(Army Secure IndiGenous Messaging Application) नाम का एक नया मैसेजिंग एप्लीकेशन लॉन्च किया है.
Q. 2) इनमें से किस राज्य की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों के उपयोग के लिए 'मीनदुम मंजप्पई योजना' शुरू की है?
a) केरल सरकार
b) छत्तीसगढ़ सरकार
C) असम सरकार
d) तमिलनाडु सरकार
Ans: तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु की सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े की थैलियों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 'मीनदुम मंजप्पई योजना' को शुरू किया है.
Q. 3) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी पुरुषों की रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है?
a) पहला
b) दूसरा
C) तीसरा
d) चौथा
Ans: तीसरा
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी पुरुषों की रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर रहा है.
Q.4) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय बहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू" का गुजराती संस्करण लांच किया है?
a) पंजाब
b) गुजरात
C) पश्चिम बंगाल
d) ओडीशा
Ans: गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भारतीय बहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट "कू" का गुजराती संस्करण लांच किया है.
Q. 5) किस राज्य की सरकार ने सामाजिक सुधार के उद्देश्य से 'समाज सुधार अभियान' की शुरुआत की है?
a) बिहार
b) झारखंड
C) छत्तीसगढ़
d) पश्चिम
Ans: बिहार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुधार के उद्देश्य से 'समाज सुधार अभियान' की शुरुआत की है.
Q. 6) IAF ने पहली S-400 मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन कहां तैनात किया है?
a) पंजाब
b) उत्तर प्रदेश
C) असम
d) राजस्थान
Ans: पंजाब
IAF ने पहली S-400 मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन पंजाब में तैनात किया है.
Q. 7) इनमें से किस ने भारत का पहला इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम लॉन्च किया है?
a) नितिन गडकरी
b) नरेंद्र मोदी
C) एम वेंकैया नायडू
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans: नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में गाजियाबाद के डासना में भारत का पहला "इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम" ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लॉन्च किया है.
Q. 8) दिल्ली में भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन इनमें से किसने किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) राजनाथ सिंह
C) नरेंद्र सिंह तोमर
d) अमित शाह
Ans: अमित शाह
दिल्ली में भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन अमित शाह ने किया है.
Q. 9) FIS अल्पाइन थिंकिंग प्रतियोगिता इनमें से किसने जीता है?
a) अनाहत सिंह
b) अंचल सिंह
C) ध्रुव तनेजा
d) दीया सेठ
Ans: अंचल सिंह
FIS अल्पाइन सीकिंग प्रतियोगिता अंचल सिंह ने जीता है. इस प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक जीता है.
Q. 10) इनमें से कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर में 100 बार नॉट आउट रहने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है?
a) जेम्स एंडरसन
b) रोहित शर्मा
C) शाहिद अफरीदी
d) राशिद खान
Ans: जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के विकेट तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सोमवार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड बनाया है.
Comments
Post a Comment