Q. 1) सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 किसने जीता है?
a) चेतन भगत
b) अरुंधति रॉय
C) शशि थरूर
d) अनुकृति उपाध्याय
Ans: अनुकृति उपाध्याय
अनुकृति उपाध्याय ने अपने उपन्यास किंत्सुगी के लिए फिक्शन की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक के लिए सुशीला देवी पुरस्कार 2021 जीता है.
Q. 2) इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन(International Automobile Federation- FIA) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
a) पीयूष मेहरा
b) अश्विनी तेजस
C) मोहम्मद बेन सुलेयम
d) रफीक अली
Ans:मोहम्मद बेन सुलेयम
इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (International Automobile Federation- FIA)का अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलेयम को चुना गया है.
Q. 3) सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360 इनमें से किस के द्वारा शुरू की गई है?
a) भारत सरकार
b) तमिलनाडु सरकार
C) पुलिस बल
d) केंद्र सरकार
Ans:तमिलनाडु सरकार
"सीएम डैशबोर्ड तमिलनाडु 360" तमिलनाडु सरकार के द्वारा शुरू की गई है.
Q.4) हाल ही में इनमें से किस राज्य में विश्व संगीत तानसेन का आयोजन किया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) मध्य प्रदेश
C) केरल
d) तमिलनाडु
Ans: मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में विश्व संगीत तानसेन उत्सव का 97 वां संस्करण ग्वालियर में शुरू किया गया है.
Q. 5) राजीव अहूजा किस बैंक के नए एमडी बने हैं?
a) सेंट्रल बैंक
b) एसबीआई
C) फेडरल बैंक
d) आरबीएल बैंक
Ans: आरबीएल बैंक
आरबीएल बैंक बोर्ड ने राजीव अहूजा को बैंक में अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है.
Q. 6) वित्त उद्योग विकास परिषद(Finance Industry Devlopment Council- FIDC) के नए अध्यक्ष किसे चुना गया है?
a) अमित शाह
b) थावरचंद गहलोत
C) महिमा शर्मा
d) कमलेश गांधी
Ans: कमलेश गांधी
वित्त उद्योग विकास परिषद (Finance Industry Devlopment Council- FIDC) के नए अध्यक्ष कमलेश गांधी को चुना गया है.
Q. 7) द रिडल ऑफ "कश्मीर द क्वेस्ट फॉर पीस इन ए ट्रबल्ड लैंड" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) जनरल निर्मल चंदर विज
b) प्रकाश पादुकोण
C) उर्वशी ढोलकिया
d) रहीम अली खान
Ans: जनरल निर्मल चंदर विज
द रिडल ऑफ "कश्मीर द क्वेस्ट फॉर पीस इन ए ट्रबल्ड लैंड" पुस्तक जनरल निर्मल चंदर विज ने लिखी है.
Q. 8) महामारी की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है?
a) 26 दिसंबर
b) 27 दिसंबर
C) 28 दिसंबर
d) 29 दिसंबर
Ans: 27 दिसंबर
संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन में 27 दिसंबर को महामारी की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया है.
Q. 9) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी महिलाओं की रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है?
a) 5 वें
b) 7 वें
C) 9 वें
d) 12 वें
Ans: 9 वें
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ 2021 द्वारा जारी महिलाओं की रैंकिंग में भारत 9 वें स्थान पर रहा है.
Q. 10) रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेसमंड टूटू का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a) 80 वर्ष
b) 88 वर्ष
C) 90 वर्ष
d) 95 वर्ष
Ans: 90 वर्ष
रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेसमंड टूटू का हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने साल 1984 में श्वेत अल्पसंख्यकों की शासन के मुकाबला करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था.
Comments
Post a Comment