Q. 1) स्वास्थ्य सूचकांक 2021 में निम्न में से किस राज्य को लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a) पंजाब
b) हरियाणा
C) राजस्थान
d) केरल
Ans: केरल
नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में केरल स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में सबसे आगे है. जबकि उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे नीचे है.केरल ने सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे पहला स्थान हासिल किया है.
Q. 2) सेबी ने किसे एमएस सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में शामिल किया है?
a) प्रिया देसाई
b) शुभांगी अय्यर
C) आरती कृष्णन
d) वृंदा देशमुख
Ans: आरती कृष्णन
सेबी ने एमएस सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में आरती कृष्णन को शामिल किया है.
Q. 3) किसने ग्लोबल एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021 जीता है?
a) विरल देसाई
b) पंकज पाठक
C) सुदेश थापक
d) मनीषा पटेल
Ans:विरल देसाई
ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटीजन अवार्ड 2021 विरल देसाई ने जीता है. गुजरात के ग्रीन मैन के नाम से मशहूर सूरत के उद्योगपति विरल सुधीरभाई देसाई को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
Q.4) भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कौन बने हैं?
a) नरेंद्र प्रसाद यादव
b) विक्रम मिसरी
C) राहुल सचदेवा
d) अजय सिंह
Ans: विक्रम मिसरी
भारत के नए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी बने हैं.
Q. 5) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई की आधारशिला कहां रखी है?
a) नागपुर
b) भुवनेश्वर
C) विशाखापट्टनम
d) लखनऊ
Ans: लखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस एयरोस्पेस क्रूज मिसाइल निर्माण इकाई की आधारशिला लखनऊ मे रखी है.
Q. 6) UNSC कि आतंकवाद विरोधी समिति 2022 की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
a) चीन
b) जापान
C) सिंगापुर
d) भारत
Ans: भारत
UNSC कि आतंकवाद विरोधी समिति 2022 की अध्यक्षता भारत देश करेगा.
Q. 7) यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) सीन यांग
b) ईशिन चिहाना
C) यांग रिंग
d) दीप्ति ठाकुर
Ans: ईशिन चिहाना
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप के नए अध्यक्ष ईशिन चिहाना बने हैं.
Q. 8) हाल ही में किसने विजय हजारे ट्राफी 2021 का खिताब जीता है?
a) पंजाब
b) तमिलनाडु
C) हिमाचल प्रदेश
d) ओडिशा
Ans:हिमाचल प्रदेश
हाल ही में विजय हजारे ट्राफी 2021 का खिताब हिमाचल प्रदेश जीता है.
Q. 9) भारतीय नौसेना अकादमी का कमांडेंट किसे नियुक्त किया गया है?
a) पुनीत बहल
b) अखिलेश देसाई
C) सोमिक बोहरा
d) हरमनप्रीत सिंह
Ans:पुनीत बहल
भारतीय नौसेना अकादमी का कमांडेंट वाइस एडमिरल पुनीत बहल को नियुक्त किया गया है.
Q. 10) "द मोदी गैम्बिट: डिकोडिंग मोदी 2.0" नामक पुस्तक इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है?
a) प्रकाश देशमुख
b) संजू वर्मा
C) अभिजीत बैनर्जी
d) शशि थरूर
Ans: संजू वर्मा
"द मोदी गैम्बिट: डिकोडिंग मोदी 2.0" नामक पुस्तक संजू वर्मा द्वारा लिखी गई है.
Comments
Post a Comment