Q 1 ) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 दिसंबर
b) 3 दिसंबर
c) 4 दिसंबर
d) 5 दिसंबर
Ans:a) 2 दिसंबर
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है।
Q 2 ) चौथे कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइज 2021 के विजेता पुस्तक जिसका शीर्षक "नौरोजी: पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म" है इस पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है?
a) अभिजीत बैनर्जी
b) दिनयार पटेल
c) प्रवीण राव
d) शशि थरूर
Ans:b) दिनयार पटेल
"चौथे कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ बुक प्राइस 2021" के विजेता के रूप में दिनयार पटेल द्वारा लिखित और हावर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित "नौरोजी: पायनियर आफ इंडियन नेशनलिज्म" पुस्तक है।
Q 3 ) फॉर्च्यून इंडिया ने भारत की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर कौन है?
a) नीता अंबानी
b) निर्मला सीतारमण
c) अरुंधति भट्टाचार्य
d) स्मृति ईरानी
Ans:b) निर्मला सीतारमण
फॉर्च्यून इंडिया ने देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट जारी की है, जिसमें वित्त मंत्री "निर्मला सीतारमण" पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर "नीता अंबानी" है और तीसरे स्थान पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट "सौम्या स्वामीनाथन" है।
Q 4 ) ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा(Myntra) के नई प्रमुख कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे चुना गया है?
a) नंदनी सूर्यवंशी
b) उषा सिंह
c) नंदिता सिन्हा
d) प्रिया पात्रा
Ans:c) नंदिता सिन्हा
ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा(Myntra) की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नंदिता सिन्हा को नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा "राज्योत्सव पुरस्कार 2021" से किसे सम्मानित किया गया है?
a) रोहन बोपन्ना
b) चिरंजीवी
c) चिन्नास्वामी
d) चेतन भगत
Ans:a) रोहन बोपन्ना
इंडियन टेनिस स्टार 'रोहन बोपन्ना' को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा "राज्योत्सव पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) 6वें फिल्म महोत्सव 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसे मिला है?
a) चिरंजीवी
b) धनुष
c) प्रभास
d) अल्लू अर्जुन
Ans:b) धनुष
6वें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब "धनुष" को तमिल फिल्म "असुरन" में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला है।
Q 7 ) मनोरंजन की दुनिया की प्रमुख कंपनी वॉल्ट डिन्जी ने किस महिला को पहली बार अध्यक्ष के रूप में चुना है?
a) सूजन अनॆॊल्ड
b) वैशाखी पुरोहित
c) नंदनी गरेवाल
d) पूजा दिक्षित
Ans:a) सूजन अनॆॊल्ड
67 साल की सूजन अर्नाल्ड मनोरंजन की दुनिया के प्रमुख कंपनी वॉल्ट डिन्जी की पहली महिला अध्यक्ष बनी है।
Q 8 ) द अंबुजा स्टोरी: हाउ ए ग्रुप ऑफ़ ऑर्डिनरी मेन क्रिएटिव एंड एक्स्ट्राऑर्डिनरी कंपनी" इनमें से किसने लिखी है?
a) झूंपा लाहिरी
b) आशुतोष रानीसन
c) नरोत्तम सेखसरिया
d) वेंकैया नायडू
Ans:c) नरोत्तम सेखसरिया
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के पूर्व वाइस चेयरमैन/संस्थापक "नरोत्तम सेखसरिया" ने अपनी आत्मकथा "द अंबुजा स्टोरी: हाउ ए ग्रुप ऑफ ऑर्डिनरी मैन क्रिएटिव एंड एक्स्ट्राऑर्डिनरी कंपनी" लिखी है।
Q 9 ) हाल ही में इनमें से किस क्षेत्र के गीतकार और पद्मश्री पुरस्कार विजेता 'सिरिवेनेला चेम्बोलु सीताराम शास्त्री' का निधन हो गया है?
a) मगही
b) कन्नड़
c) मलयालम
d) तेलुगू
Ans:d) तेलुगू
प्रसिद्ध तेलुगू फिल्म गीतकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित 'सिरिवेनेला चेम्बोलु सीताराम शास्त्री' का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
Q 10 ) भारत पर्यटन विकास निगम के नए चेयरमैन के रूप में इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?
a) जीकेवी राव
b) दिपेश मेहता
c) अरमान सोलंकी
d) संबित पात्रा
Ans:d) संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को भारत पर्यटन विकास निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
Comments
Post a Comment