Q. 1) भारत के किस राज्य में चतुर्थ पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित किया गया ?
a) हरियाणा
b) दिल्ली
C) ओडिशा
d) कर्नाटक
Ans: ओडिशा ( भुवनेश्वर)
भारत के ओडिशा राज्य में चतुर्थ पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित किया गया है.
Q. 2) हाल में ही ऊर्जा दक्षता सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) राधिका ट्रॉम्बे
b) राधिका झा
C) अरुण कुमार मिश्रा
d) अरुण कुमार झा
Ans: राधिका झा
हाल ही में ऊर्जा दक्षता सेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में राधिका झा को नियुक्त किया गया है.
Q. 3) हाल में ही जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर हो विल्सन का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से जुड़े थे ?
a) संगीत
b) हॉलीवुड कलाकार
C) पर्यावरण वैज्ञानिक
d) मौसम वैज्ञानिक
Ans: पर्यावरण वैज्ञानिक
हाल ही में जैव विविधता के जनक के नाम से मशहूर हो विल्सन का निधन हो गया है. वह पर्यावरण वैज्ञानिक थे.
Q.4) भारत में 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में किया गया?
a) पंजाब
b) हरियाणा
C) तमिलनाडु
d) केरल
Ans: तमिलनाडु
भारत में 11वीं जूनियर राष्ट्रीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन तमिलनाडु राज्य में किया गया है.
Q. 5) हाल ही में यूनानी राजनेता कारोलोस पापौलियास का निधन हो गया वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे?
a) एलसाल्वाडोर
b) मेक्सिको
C) यमन
d) ग्रीस
Ans: ग्रीस
हाल ही में यूनानी राजनेता कारोलोस पापौलियास का निधन हो गया वह देश के ग्रीस पूर्व राष्ट्रपति थे.
Q. 6) किस देश ने जियुआन -1 नामक ऑपटीकल उपग्रह लॉन्च किया है?
a) ताइवान
b) सिंगापुर
C) इंडोनेशिया
d) चीन
Ans: चीन
चीन देश ने जियुआन -1 नामक ऑपटीकल उपग्रह लॉन्च किया है.
Q. 7) हाल ही में प्रसिद्ध खिलौना डिजाइनर मार्क टेलर का निधन हो गया, उन्हें किस उपनाम से जाना जाता था?
a) स्पाइडर मैन
b) ही मैन
C) बैट मैन
d) कैप्टन अमेरिका
Ans: ही मैन
प्रसिद्ध खिलौना डिजाइनर मार्क टेलर का निधन हो गया, उन्हें ही मैन के से जाना जाता था.
Q. 8) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रवीण भदोरिया
b) प्रवीण कुमार
C) प्रवीण अग्रवाल
d) प्रवीण मल्होत्रा
Ans: प्रवीण कुमार
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया है.
Q. 9) साउथ इंडियन बैंक ने बैंक इंश्योरेंस के लिए किस इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया है?
a) एलआईसी इंडिया
b) आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल
C) एचडीएफसी लाइफ
d) भारती एक्सा
Ans: एचडीएफसी लाइफ
साउथ इंडियन बैंक ने बैंक इंश्योरेंस के लिए एचडीएफसी लाइफइंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया है.
Q. 10) किस देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रूबल को राष्ट्रपति द्वारा जमीन चोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है?
a) पाकिस्तान
b) जाम्बिया
C) सोमालिया
d) सुडान
Ans: सोमालिया
सोमालिया देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रूबल को राष्ट्रपति द्वारा जमीन चोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
Comments
Post a Comment