Q. 1) इनमें से किस राज्य की सरकार ने ई-रुपी को लागू करने के लिए एनपीसीआई और एसबीआई के साथ साझेदारी की है?
a) कर्नाटक सरकार
b) केरल सरकार
C) दिल्ली सरकार
d) असम सरकार
Ans: कर्नाटक सरकार
कर्नाटक सरकार ने ई-रुपी को लागू करने के लिए एनपीसीआई और एसबीआई के साथ साझेदारी की है.
Q. 2) किस देश ने दुनिया का पहला dual-mode वाहन बनाया है?
a) चीन
b) अमेरिका
C) जापान
d) ब्राजील
Ans: जापान
जापान ने दुनिया का पहला dual-mode वाहन बनाया है. ड्यूल मोड वाहन सड़क पर सामान्य रबड़ के टायरों पर चल सकता है, तथा इसके स्टील के पहिए जिसके नीचे की ओर होते हैं रेल की पटरियों से टकराने पर नीचे उतर जाते हैं.और रेल की पटरियों पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकते हैं.
Q. 3) हाल ही में किस राज्य में स्थित झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखने की घोषणा की गई है?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
d) गुजरात
Ans: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रखने की घोषणा की गई है.
Q.4) इनमें से किस संस्थान ने सरकार के द्वारा जारी ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में पहला स्थान हासिल किया है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी खड़कपुर
C) आईआईटी दिल्ली
d) आईआईटी कानपुर
Ans: आईआईटी मद्रास
सरकार के द्वारा जारी नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग ARIIA 2021 पुरस्कार सूची में आईआईटी मद्रास लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर है.
Q. 5) आईपीएस अधिकारी वायलेट बरुआ किस राज्य की
पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक बनी है?
a) असम
b) बिहार
C) ओडीशा
d) झारखंड
Ans: असम
आईपीएस अधिकारी वायलेट बरुआ असम राज्य की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक बनी है.
Q. 6) आमिर सुबहानी किस राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं?
a) बिहार
b) झारखंड
C) पश्चिम बंगाल
d) छत्तीसगढ़
Ans: बिहार
आमीर सुबहानी बिहार राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं. आमीर सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं.
Q. 7) कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त कौन बने हैं?
a) विनीत कुमार गोयल
b) अंशुमान सिंह
C) प्रदीप भट्टाचार्य
d) प्रश्न घोष
Ans: विनीत कुमार गोयल
कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विनीत कुमार गोयल बने हैं.
Q. 8) PETA इंडिया के 2021 पर्सन ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?
a) मानुषी छिल्लर
b) तापसी पन्नू
C) दीया मिर्जा
d) आलिया भट्ट
Ans: आलिया भट्ट
PETA इंडिया की 2021 पर्सन ऑफ द ईयर आलिया भट्ट को चुना गया है.
Q. 9) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है?
a) उत्तराखंड
b) त्रिपुरा
C) हिमाचल प्रदेश
d) तेलंगाना
Ans: हिमाचल प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया है.
Q. 10) हाल ही में "ईओ विल्सन" का निधन हो गया है. वे निम्न में से किसके जनक के नाम से मशहूर थे?
a) जैव विविधता
b) शिक्षा
C) अहिंसा
d) पर्यावरण
Ans: जैव विविधता
जैव विविधता के नाम से मशहूर और हावर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व जीवविज्ञानी और पुलित्जर पुरस्कार विजेता "ईओ विल्सन" का हाल ही में निधन हो गया है.
Comments
Post a Comment