Q 1 ) विश्व विकलांग दिवस कब मनाया जाता है?
a) 3 दिसंबर
b) 4 दिसंबर
c) 5 दिसंबर
d) 6 दिसंबर
Ans:a) 3 दिसंबर
विश्व विकलांग दिवस हर साल 3 दिसंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है विश्व विकलांग दिवस 2021 का विषय "विकलांग व्यक्तियों का नेतृत्व और भागीदारी" है।
Q 2 ) भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 दिसंबर
b) 5 दिसंबर
c) 6 दिसंबर
d) 7 दिसंबर
Ans:a) 4 दिसंबर
4 दिसंबर को पूरे भारत में भारतीय नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय नौसेना दिवस 1971 की जंग में पाकिस्तानी नौसेना पर जीत की याद में मनाया जाता है।
Q 3 ) वर्ल्ड एथलेटिक्स ने वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया है?
a) मैरी कॉम
b) अंजू बॉबी जॉर्ज
c) साइना नेहवाल
d) रिधिमा पटेल
Ans:b) अंजू बॉबी जॉर्ज
भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को देश में प्रतिभा को संवारने और लैंगिक समानता की वकालत करने के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा "वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2005 में IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता था। 2003 में पेरिस में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लंबी कूद में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट थी।
Q 4 ) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला डिप्टी एमडी के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
a) आनंदी पारीक
b) गीता साहू
c) उर्मिला देसाई
d) गीता गोपीनाथ
Ans:d) गीता गोपीनाथ
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पहली महिला डिप्टी एमडी के पद पर गीता गोपीनाथ को नियुक्त किया है।
Q 5 ) असम राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान असम वैभव इनमें से किसे प्रदान करने की घोषणा की है?
a) रविंद्र जडेजा
b) अनुपम खेर
c) रतन टाटा
d) अंजू बॉबी जॉर्ज
Ans:c) रतन टाटा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "असम वैभव" रतन टाटा को देने की घोषणा की है। "रतन टाटा" को यह सम्मान राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए दिया जा रहा है।
Q 6 ) भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 के 40 वें संस्करण में इनमें से किस राज्य ने स्वर्ण पदक जीता है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) उत्तर प्रदेश
d) छत्तीसगढ़
Ans:a) बिहार
दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 के 40वें संस्करण का उद्घाटन किया गया। जिसमें बिहार मंडप में आईआईटीएफ 2021 में मधुबनी, मंजूषा कला, टेराकोटा, हथकरघा और राज्य के अन्य स्वदेशी उत्पादों जैसे हस्तशिल्प के माध्यम से राज्य की कला और संस्कृति समृद्धि का प्रदर्शन करके 6वां स्वर्ण पदक जीता है।
Q 7 ) "प्रेसिडेंट कलर अवार्ड 2021" से किस राज्य के पुलिस को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है?
a) उत्तराखंड
b) बिहार
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:d) हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की पुलिस को "प्रेसिडेंट कलर अवॉर्ड 2021" से राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है।
Q 8 ) फिनटेक फॉर्म किनारा कैपिटल ने अपना ब्रांड एंबेस्डर इनमें से किसे नियुक्त किया है?
a) रणवीर सिंह
b) रविंद्र जडेजा
c) हार्दिक पांड्या
d) ललित पुरोहित
Ans:b) रविंद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को फॉर्म किनारा कैपिटल बेंगलुरू स्थित फिनटेक फॉर्म किनारा कैपिटल ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Q 9 ) शूटिंग नेशनल में राज्यश्री संचेती ने महिलाओं की एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है?
a) रजत
b) स्वर्ण
c) कांस्य
d) इनमें से कोई नहीं।
Ans:b) स्वर्ण
शूटिंग नेशनल्स में राजश्री संचेती ने महिलाओं किए राइफल में स्वर्ण पदक जीता है।
Q 10 ) इनमें से किस देश के प्रसिद्ध विद्वान प्रोफेसर रफीकुल इस्लाम का हाल ही में निधन हो गया है?
a) भारत
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
Ans:b) बांग्लादेश
बांग्लादेश के प्रसिद्ध विद्वान और बांग्लादेश के राष्ट्रीय प्रोफेसर रफीकुल इस्लाम का हाल ही में निधन हो गया है। प्रोफेसर रफीकुल इस्लाम वर्तमान में बांग्ला अकादमी के अध्यक्ष थे। उन्होंने 30 विद्वानों की किताबें लिखी थी।
Comments
Post a Comment