Q. 1) विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 जनवरी
b) 11 जनवरी
C) 12 जनवरी
d) 13 जनवरी
Ans: 10 जनवरी
विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था. पहले विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.
Q. 2) इटली में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में भरत सुब्रमण्यम भारत के कौन से शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं?
a) 70 वें
b) 71 वें
C) 72 वें
d) 73वें
Ans:73 वें
इटली में आयोजित शतरंज टूर्नामेंट में भरत सुब्रमण्यम भारत के 73 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं.
Q. 3) भारत के किस राज्य में "निरामय परियोजना" को लॉन्च किया गया है?
a) तमिल नाडु
b) असम
C) झारखंड
d) नागालैंड
Ans: असम
8 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम ने पिरामल स्वास्थ्य और शिक्षकों के सहयोग से "निरामय परियोजना" शुरू की है.
Q.4) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इनमें से कौन तमिलनाडु में 11 ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे?
a) अरविंद केजरीवाल
b) अमित शाह
C) नरेंद्र मोदी
d) गिरिराज सिंह
Ans: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे.
Q. 5) एआईआईबी(AIIB) के उपाध्यक्ष कौन बने हैं?
a) राहुल अग्रसेन
b) विपिन कुमार त्रिपाठी
C) उर्जित पटेल
d) संजय सिंघानिया
Ans: उर्जित पटेल
एआईआईबी(AIIB) के उपाध्यक्ष उर्जित पटेल बने हैं. उर्जित पटेल रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर है.
Q. 6) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साल 2022 से कब प्रतिवर्ष वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की है?
a) 26 दिसंबर
b) 27 दिसंबर
C) 28 दिसंबर
d) 29 दिसंबर
Ans: 26 दिसंबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में साल 2022 से 26 दिसंबर को प्रति वर्ष "वीर बाल दिवस" मनाए जाने की घोषणा की है.
Q. 7) हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है?
a) केरल
b) आंध्रप्रदेश
C) महाराष्ट्र
d) गुजरात
Ans: आंध्रप्रदेश
आंध्रप्रदेश राज्य में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.दजगनमोहन रेड्डी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है.
Q. 8) हाल ही में ऑस्कर विजेता सिडनी पोइटियर का निधन हो गया है, वे इनमें से कौन थे?
a) लेखक
b) गायक
C) संगीतकार
d) अभिनेता
Ans: अभिनेता
सिडनी पोइटियर का हाल ही में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने 1964 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार जीता था. सिडनी पोइटियर ऑस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत अभिनेता थे.
Q. 9) हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने इनमें से किस महिला क्रिकेटर को मैच अधिकारिक टीम का एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) मिताली राज
b) स्मृति मंधाना
C) हरमनप्रीत कौर
d) झूलन गोस्वामी
Ans: झूलन गोस्वामी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हाल ही में झूलन गोस्वामी को lIC ( लीजेंड लीग क्रिकेट) की महिला अधिकारी पहल को बढ़ावा देने और क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से all-women मैच अधिकारिक टीम का एंबेसडर नियुक्त किया है.
Q. 10) दिसंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ किसे चुना गया है?
a) हार्दिक पटेल
b) एजाज पटेल
C) ऋषभ पंत
d) विराट कोहली
Ans: एजाज पटेल
दिसंबर महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को चुना गया है.
Comments
Post a Comment