Q. 1) राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस कब मनाया जा रहा है?
Ans:11 जनवरी
राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस 11 जनवरी को मनाया जा रहा है.
Q. 2) राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 12 जनवरी
युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन 12 जनवरी के अवसर पर हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 की थीम "उत्सव नए भारत का" है.
Q. 3) हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने नेपाल सीमा के पास 4 गांव को राजस्व गांव के रूप में घोषित किया है?
Ans: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले में नेपाल सीमा के पास स्थित चार गांव को राजस्व गांव घोषित किया है. यह 4 गांव जिले की मिहिनपुरवा तहसील में स्थित भवानीपुर, तेढया, ढाकिया और बिछिया है.
Q.4) गुजरात के केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
Ans: एकता नगर रेलवे स्टेशन
गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन रखा गया है.
Q. 5) विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2021 किसने जीता है?
Ans: नोदिरबेक अब्दसतोरोव
विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2021 नोदिरबेक अब्दसतोरोव ने जीता है.
Q. 6) इनमें से कौन आईएमएफ के नए चीफ इकोनॉमिस्ट होंगे?
Ans: ऑलिवर गॉरिचेंज
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड(आईएमएफ) ने फ्रांस के इकोनॉमिस्ट पियर ऑलिवर गॉरिचेंज को नया चीज इकोनॉमिक्स चुना है. ऑलिवर गॉरिचेंज भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ की जगह लेंगे.
Q. 7) आईआईटी मद्रास के नए निदेशक कौन बने हैं?
Ans: प्रो.वी कामकोटी
आईआईटी मद्रास के नए निदेशक प्रोफ़ेसर वी कामकोटि बने हैं.
Q. 8) रतन एन टाटा: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है?
Ans: डॉ.थॉमस मैथ्यू
रतन एन टाटा: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी पुस्तक को डॉ.थॉमस मैथ्यू ने लिखा है. रतन टाटा, टाटा संस एमेरिटस के चेयरमैन है. इस पुस्तक में उनके बचपन, कॉलेज के वर्षों और अन्य बातों के अलावा शुरुआती प्रभाव के बारे में बताया गया है. इस पुस्तक को हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.
Q. 9) प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
Ans: हर्षाली मल्होत्रा
प्रतिष्ठित भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर पुरस्कार 2021 से हर्षाली मल्होत्रा को सम्मानित किया गया है. हर्षाली मल्होत्रा ने बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी का किरदार निभाया था. हर्षाली मल्होत्रा को यह पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिया गया.
Q. 10) हाल ही में मशहूर क्रिकेटर क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है. वह किस देश के खिलाड़ी हैं?
Ans: दक्षिण अफ्रीका
क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है. क्रिस मॉरिस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं.
Comments
Post a Comment