Q. 1) इसरो के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ans: एस सोमनाथ
वरिष्ठ रॉकेट वैज्ञानिक एस सोमनाथ भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन का अगला प्रमुख केंद्र द्वारा नियुक्त किया गया है. वह के सिवनी का स्थान लेंगे.
Q. 2) दिसंबर 2021 में पहली नाव के लॉन्च के बाद जल मेट्रो परियोजना का देश का पहला शहर कौन बन गया है?
Ans: कोच्चि
केरल का कोच्चि शहर दिसंबर 2021 में अपनी पहली नाव के लॉन्च के बाद जल मेट्रो परियोजना का देश का पहला शहर बन गया है. इसका नाम मुज़िरिस है. यह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित 23 बैटरी चालित इलेक्ट्रिक नौकाओं में से एक है.
Q. 3) रेल यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए भारतीय रेल ने किस मिशन को लॉन्च किया है?
Ans: मिशन अमानत
रेल यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए भारतीय रेल ने मिशन अमानत को लॉन्च किया है.
Q.4) हाल ही में गूगल और किस बैंक ने बैंक के ग्राहक अनुभव रणनीति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है?
Ans: आरबीएल बैंक
हाल ही में गूगल और आरबीएल बैंक ने बैंक के ग्राहक अनुभव रणनीति को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है.
Q. 5) युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग के अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.उनकी उम्र क्या है?
Ans: 16 वर्ष
युवा बैडमिंटन खिलाड़ी तस्नीम मीर बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग के अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गई है.उनकी उम्र 16 वर्ष है. तस्नीम मीर यह मुकाम हासिल करने वाली पहली भारतीय शटलर है.
Q. 6) भारत में नए अमेरिकी राजदूत कौन बने हैं?
Ans:एरिक गासेॆटी
भारत में नए अमेरिकी राजदूत एरिक गासेॆटी को बनाया गया है. एरिक गासेॆटी लॉस एंजिलिस के मेयर है. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने नियुक्त किया है.
Q. 7) भारत में किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
Ans: ब्रह्मोस
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने भारतीय नौसेना के लिए ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के समुद्र-से-समुद्री संस्करण की विस्तारित रेंज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.
Q. 8) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के द्वारा जारी 2022 की पहली तिमाही के लिए शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में सिंगापुर के साथ किस देश के पासपोर्ट पहले स्थान पर है?
Ans: जापान
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के द्वारा जारी 2022 की पहली तिमाही के लिए शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में सिंगापुर के साथ जापान पहले स्थान पर है. इस इंडेक्स में भारत 83 वें स्थान पर है.
Q. 9) IPL के टाइटल स्पॉन्सर कोन बने हैं?
Ans: टाटा ग्रुप
IPL के टाइटल स्पॉन्सर टाटा ग्रुप बने हैं.
Q. 10) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के 19 से बैठक की अध्यक्षता इनमें से किसने की है?
Ans: भूपेंद्र यादव
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 19वीं बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र यादव ने की है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिसंबर 2005 में स्थापित किया गया था.
Comments
Post a Comment