Q. 1) मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किसने किया है?
Ans: डीआरडीओ
मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण डीआरडीओ ने किया है.
Q. 2) भारत और किस देश के बीच दिल्ली में मुक्त बाजार वार्ता शुरू हुई है?
Ans: ब्रिटेन
भारत और ब्रिटेन के बीच दिल्ली में मुक्त बाजार वार्ता शुरू हुई है.
Q. 3) हाल ही में किस राज्य सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 32 साल से 38 साल कर दी है?
Ans: ओडीशा सरकार
ओडिशा सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ाकर 32 साल से 38 साल कर दी है. यह आयु सीमा केवल 2021,2022 और 2023 परीक्षाओं के लिए की गई है.
Q.4) लोहरी महोत्सव 2022 किस राज्य में मनाया गया है?
Ans: पंजाब और हरियाणा
लोहरी महोत्सव 2022 पंजाब और हरियाणा राज्य में मनाया जाता है.
Q. 5) कजाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
Ans: अलीखान स्माइलोव
कजाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री अलीखान स्माइलोव बने हैं.
Q. 6) भारत की सबसे उम्रदराज भालू जिसकी उम्र 40 वर्ष थी. उसे किस नाम से जाना जाता था?
Ans: गुलाबो
भारत की सबसे उम्रदराज भालू जिसकी उम्र 40 वर्ष थी जिसे गुलाबो नाम से जाना जाता था. उसका मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में निधन हो गया है.
Q. 7) डेविड बेनेट किस जानवर का हार्ट ट्रांसप्लांट प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं?
Ans: पिग
अमेरिका के रहने वाले डेविड बेनेट दुनिया के पहले मानव बन गए हैं जिन्हें पिग का हार्ट ट्रांसप्लांट प्राप्त हुआ है.
Q. 8) किस बैंक ने MSME के लिए तत्काल ऋण स्वीकृति पोर्टल लॉन्च किया है?
Ans: फेडरल बैंक
फेडरल बैंक ने MSME के लिए तत्काल ऋण स्वीकृति पोर्टल लॉन्च किया है.
Q. 9) "इंडोमीटेबल: ए वर्किंग वूमेन नोट्स ऑन लाइफ, वर्क एंड लीडरशिप" आत्मकथा किसने लिखी है?
Ans: अरुंधति भट्टाचार्य
"इंडोमीटेबल: ए वर्किंग वूमेन नोट्स ऑन लाइफ, वर्क एंड लीडरशिप" आत्मकथा भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने अपनी आत्मकथा लिखी है.
Q. 10) RenewBuy के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
Ans: राजकुमार राव
RenewBuy के नए ब्रांड एंबेसडर राजकुमार राव बने हैं.
Comments
Post a Comment