Q. 1) भारतीय सेना दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 15 जनवरी
हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है. इस साल 15 जनवरी 2022 को 74 बाद सेना दिवस मनाया जाएगा.
Q. 2) भारतीय इतिहासिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: रघुवेंद्र तंवर
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एमेरिटस रघुवेंद्र तंवर को भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद(Indian Council of Historical Research- ICHR) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
Q. 3) हाल ही में किस बैंक को ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड 2021 के लिए नामित किया गया है?
Ans: एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक को 'ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड 2021' में भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक के रूप में नामित किया गया है.
Q.4) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनी के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
Ans: इत्तिरा डेविस
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनी के नए एमडी और सीईओ इत्तिरा डेविस बने हैं.
Q. 5) भारतीय रेलवे में रेलवे में गार्ड पद के नाम में बदलाव कर क्या नया नाम रखा है?
Ans: ट्रेन मैनेजर
रेलवे में गार्ड पद के नाम में बदलाव किया गया है.भारतीय रेलवे ने तत्काल प्रभाव से गार्ड के पद नाम में परिवर्तन कर दिया. अब से गार्ड के स्थान पर इस पद को ट्रेन मैनेजर के नाम से जाना जाएगा.
Q. 6) फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली एथलीटों की सूची में पहले स्थान पर कौन है?
Ans: नाओमी ओसाका
फोर्ब्स की सर्वाधिक कमाई करने वाली एथलीटों की सूची में जापानी टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका साल 2021 में दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ियों में शीर्ष पर है. दूसरे नंबर पर अमेरिका की सेरैना विलियम्स तथा तीसरे नंबर पर अमेरिका की वीनस विलियम्स है. इस सूची में भारतीय शटलर पीवी सिंधु सातवें नंबर पर है.
Q. 7) दुनिया का सबसे उम्रदराज स्थलीय जीव कौन सा बना है?
Ans: जोनाधन कछुवा
दुनिया का सबसे उम्रदराज स्थली जीव जोनाधन कछुआ बना है.
Q. 8) खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलंपिक तक भारोत्तोलन के लिए हाई परफॉरमेंस निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
Ans: अविनाश पांडू
खेल मंत्रालय ने पेरिस ओलंपिक मे भारोत्तोलन के लिए हाई परफॉर्मेंस निर्देशक के रूप में मॉरीशस के अविनाश पांडू को नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति खिलाड़ियों की क्षमता बढ़ाने के साथ मजबूत कोचिंग संरचना बनाना है.
Q. 9) किसने हाल ही में खादी हस्तनिर्मित कागज की चप्पल लॉन्च की है?
Ans: खादी और ग्रामोद्योग आयोग
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में खादी हस्तनिर्मित कागज की चप्पल लॉन्च की है.
Q. 10) वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 के अनुसार पिछले 2 वर्षों में देश में कुल वन और वृक्षों से भरे क्षेत्र में कितने वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है?
Ans: 2261
वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021 के अनुसार पिछले 2 वर्षों में देश में कुल 1 और वृक्षों से भरे क्षेत्र में 2261 किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है.
Comments
Post a Comment