Q. 1) इनमें से किस ने "पढ़े भारत" का शुभारंभ किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) धर्मेंद्र प्रधान
C) अरविंद केजरीवाल
d) राजनाथ सिंह
Ans: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1 जनवरी 2022 को 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान "पढ़े भारत" का शुभारंभ किया है.
Q. 2) वैश्विक परिवार दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 जनवरी
b) 2 जनवरी
C) 3 जनवरी
d) 4 जनवरी
Ans: 1 जनवरी
वैश्विक परिवार दिवस हर साल 1 जनवरी को मनाया जाता है.
Q. 3) इनमें से किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र बनाने के लिए 5 वर्षीय योजना शुरू की है?
a) चीन
b) जापान
C) अमेरिका
d) भारत
Ans: चीन
चीन ने वर्ष 2025 तक वैश्विक रोबोटिक्स इन्नोवेशन हब बनाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 5 साल के रोड मैप की घोषणा की है.
Q.4) देश की पहली पेपरलेस अदालत कौन बनी है?
a) केरल हाईकोर्ट
b) दिल्ली हाईकोर्ट
C) कोलकाता हाईकोर्ट
d) मुंबई हाईकोर्ट
Ans: केरल हाईकोर्ट
केरल हाईकोर्ट देश की पहली कागज रहित कोट बन गई है सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया है.
Q. 5) रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ कौन बने हैं?
a) वी.के त्रिपाठी
b) आयुष्मान भंडारी
C) सुदीप बनर्जी
d) तुली मिश्रा
Ans: वी.के त्रिपाठी
रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ वी.के त्रिपाठी बने हैं.
Q. 6) बारबाडोस में भारत के नए उच्चायुक्त कौन नियुक्त हुए हैं?
a) चितरंजन दास
b) एस बालाचंद्रन
C) सुहानी रावत
d) सोमा मंडल
Ans: एस बालाचंद्रन
बारबाडोस में भारत के नए उच्चायुक्त एस बालचंद्रन नियुक्त हुए हैं.
Q. 7) अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप 2021 का खिताब किस टीम ने जीता है?
a) श्रीलंका
b) बांग्लादेश
C) चीन
d) भारत
Ans: भारत
अंडर-19 क्रिकेट एशिया कप 2021 का खिताब भारत ने जीता है.
Q. 8) इनमें से किस भारतीय गेंदबाज ने विदेशी धरती पर 100 विकेट पूरे किए हैं?
a) जसप्रीत बुमराह
b) हार्दिक पांड्या
C) इशांत शर्मा
d) मोहम्मद शमी
Ans: जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं.
Q. 9) जल जीवन मिशन के लिए इनमें से किस राज्य को 15381 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है?
a) ओडीशा
b) उत्तर प्रदेश
C) तमिलनाडु
d) मध्यप्रदेश
Ans: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य को जल जीवन मिशन के लिए 15381 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है.
Q. 10) AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किसी अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है?
a) पंकज माझी
b) प्रदीप बनर्जी
C) एच आर खान
d) आशुतोष कुमार
Ans: एच आर खान
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में एच आर खान को अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है.
Comments
Post a Comment