Q. 1) देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Ans: डॉ वी अनंत नागेश्वरन
देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में डॉ वी अनंत नागेश्वरन को नियुक्त किया गया है.
Q. 2) देश में अपनी तरह का पहला "ब्रेन हेल्थ इनीशिएटिव" कार्यक्रम कहां लांच किया गया है?
Ans: कर्नाटक
राष्ट्रीय मानसिक आरोग्य व स्नायु विज्ञान संस्थान और नीति आयोग के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए देश में अपनी तरह का पहला "ब्रेन हेल्थ इनीशिएटिव" कार्यक्रम कर्नाटक में लांच किया गया है.
Q. 3) भारत के किस टाइगर रिजर्व ने TX2 पुरस्कार जीता है?
Ans: सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व
तमिलनाडु के इरोड जिला में स्थित सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व ने TX2 पुरस्कार जीता है. इस टाइगर रिजर्व को 2010 से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 होने के बाद यह पुरस्कार मिला है.
Q. 4) "डिजिटल संसद" नामक एक नया एप किसने लॉन्च किया है?
Ans: लोकसभा सचिवालय
लोकसभा सचिवालय ने हाल ही में लोगों के लिए संसद और उनके सांसदों की कार्यवाही की जानकारी के लिए "डिजिटल संसद" नामक एक नया ऐप लांच किया है.
Q. 5) चीन में आयोजित होने वाले 2022 एशियाई खेल में किस खेल को शामिल किया गया है?
Ans: T20 क्रिकेट
चीन में आयोजित होने वाले 2022 एशियाई खेल में टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है.
Q. 6) देश का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस किस राज्य में तैयार किया गया है?
Ans: केरल
देश का पहला वैज्ञानिक पक्षी एटलस केरल राज्य में तैयार किया गया है.
Q. 7) हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनल लॉक का उद्घाटन कहां हुआ है?
Ans: नीदरलैंड
हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े कैनल लॉक का उद्घाटन नीदरलैंड में किया गया है. इस कैनल की लंबाई 500 मीटर और चौड़ाई 70 मीटर है.
Q. 8) किस देश के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर आईसीसी ने साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है?
Ans: जिंबाब्वे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया है.
Q. 9) हाल ही में भारत के किस राज्य में 13 नए जिले बनाने की घोषणा की गई है?
Ans: आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में 13 नए जिले बनाने की घोषणा की है. सरकार ने इस निर्णय का उद्देश्य राज्य में विभिन्न क्षेत्रों के विकास हेतु बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करना है.
Q. 10) A Little Book of India:Celebrating 75 Years of Independence पुस्तक को किसने लिखा है?
Ans: रस्किन बांड
A Little Book of India:Celebrating 75 Years of Independence पुस्तक को रस्किन बांड ने लिखा है.
Comments
Post a Comment