Q. 1) हाल ही में किस ने 1 जनवरी 2022 को अपना 64 वां स्थापना दिवस मनाया है?
a) DRDO
b) BSF
C) BHEL
d) ITBP
Ans:DRDO
हाल ही में DRDO ने 1 जनवरी 2022 को अपना 64 वां स्थापना दिवस मनाया है.
Q. 2) विश्व का सबसे तेज उड़ने वाला इलेक्ट्रिक प्लेन किस कंपनी ने बनाया है?
a) रोल्स रॉयस
b) बोई
C) बीएमडब्ल्यू
d) स्पेसएक्स
Ans: रोल्स रॉयस
विश्व की सबसे तेज उड़ने वाली इंग्लिश प्लेन रोल्स रॉयस कंपनी ने बनाया है.
Q. 3) भारतीय सेना ने कहा क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की है?
a) मऊ (मध्य प्रदेश)
b) उधमपुर (जम्मू कश्मीर)
C) मेरठ (उत्तर प्रदेश)
d) पुणे (महाराष्ट्र)
Ans: मऊ (मध्य प्रदेश)
भारतीय सेना ने मऊ मध्य प्रदेश में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की है.
Q.4) वर्ल्ड सीईओ विनर ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार किसे मिला है?
a) किशोर कुमार येदम
b) वीके त्रिपाठी
C) टीवी मलिक
d) श्यामसुंदर दास
Ans: किशोर कुमार येदम
साल 2021 का विश्व सीईओ विजेता के रूप में सबसे प्रमुख सी स्तरीय कार्यकारी पुरस्कारों ने किशोर कुमार ययेदम को ताज पहनाया है.
Q. 5) ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EasyMyTrip.com ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में विजय राज और किससे अपना ब्रांड मिस्टर नियुक्त किया है?
a) वरुण शर्मा
b) विकी कौशल
C) वरुण धवन
d) विराट कोहली
Ans: वरुण शर्मा
ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EasyMyTrip.com ने अपने नए ब्रांड एंबेसडर के रूप में विजय राज और वरुण शर्मा को नियुक्त किया है.
Q. 6) हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय लिया है?
a) पंजाब सरकार
b) गुजरात सरकार
C) तमिलनाडु सरकार
d) असम सरकार
Ans: तमिलनाडु सरकार
हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ते को 17% से बढ़ाकर 21% करने का निर्णय लिया है.
Q. 7) हाल ही में मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2021 का खिताब किसने जीता है?
a) हरनाथ सिंधु
b) निकिता सोकल
C) पलक मेहता
d) हरमनप्रीत कौर
Ans: निकिता सोकल
हाल ही में मिसेज इंडिया गैलेक्सी 2021 का खिताब निकिता सोकल ने जीता है.
Q. 8) हाल ही में इनमें से किस देश ने बिना एनओसी के विदेशियों की शादी पर रोक लगा दी है?
a) नेपाल
b) श्रीलंका
C) मायंमार
d) तिब्बत
Ans: श्रीलंका
हाल ही में श्रीलंका देश ने बिना एनओसी के विदेशों से शादी पर रोक लगा दी है.
Q. 9) बिहार विभूति सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
a) पीयूष यादव
b) राकेश सिन्हा
C) रोहित कुमार
d) अखिलेश नारायण
Ans: रोहित कुमार
मीडिया ट्रेंडज़ के संस्थापक रोहित कुमार को हाल ही में बिहार उधमिता सम्मेलन 2021 में "बिहार विभूति सम्मान" से सम्मानित किया गया है.
Q. 10) हाल ही में किस देश ने श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है?
a) चीन
b) नाइजीरिया
C) कनाडा
d) रूस
Ans: रूस
हाल ही में रूस देश में श्रृंखला में अपना पहला प्रोजेक्ट 22220 बहुमुखी परमाणु-संचालित आइसब्रेकर लॉन्च किया है.
Comments
Post a Comment