Q. 1) हाल ही में दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 का कौन सा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
Ans: 21 वां ग्रैंड स्लैम
स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 का 21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. राफेल नडाल इस जीत के बाद अब सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.
Q. 2) विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस 2022 में कब मनाया गया है?
Ans: 30 जनवरी
विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस हर साल जनवरी के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. साल 2022 में यह दिवस 30 जनवरी को मनाया गया है. इस दिवस के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कुष्ठ रोग से जुड़ें लांछन और भेदभाव को समाप्त करने के लिए मनाया जाता है. विश्व कुष्ठ दिवस 2022 की थीम 'यूनाइटेड फॉर डिग्निटी' है.
Q. 3) भारत किस देश की मदद से 150 गांव को "उत्कृष्ट गांव" में बदलने की योजना बना रहा है?
Ans: इजराइल
भारत सरकार ने इजराइल देश की तकनीक की मदद से 12 राज्यों के 150 गांव को "उत्कृष्ट गांव" में बदलने की योजना बना रहा है.
Q. 4) भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन कहां खुला है?
Ans: गुरुग्राम
भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन गुरुग्राम में खुला है.
Q. 5) किस मंत्रालय ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म और सप्रेशन सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है?
Ans: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लंबी दूरी वाली यात्री बसों और स्कूल बसों में फायर अलार्म और सप्रेशन सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया है.
Q. 6) टेरापे कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
Ans: एनपीसीआई इंटरनेशनल
टेरापे ने हाल ही में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.
Q. 7) अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ से बने महात्मा गांधी के भित्ति चित्र का अनावरण किसने किया है?
Ans: अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर लाल रंग की ग्लेज्ड मिट्टी के कुल्हड़ से बने दीवार पर बने महात्मा गांधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया है. यह भित्ति चित्र देशभर से इकट्ठा की गई मिट्टी से बनाया गया है.
Q. 8) टेलीविजन शो बिग बॉस 15 की ट्रॉफी किसने जीती है?
Ans: तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस 15 की ट्रॉफी टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने जीती है.
Q. 9) "द 10 ट्रिलियन ड्रीम" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
Ans: सुभाष चंद्र गर्ग
पूर्व सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने पुस्तक "द 10 ट्रिलियन ड्रीम" पुस्तक लिखी है.
Q. 10) महिला हॉकी एशियाई कप 2022 का खिताब किसने जीता है?
Ans: जापान
महिला हॉकी एशियाई कप 2022 का खिताब जापान ने जीता है.
Comments
Post a Comment