Q. 1) विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 जनवरी
b) 5 जनवरी
C) 6 जनवरी
d) 7 जनवरी
Ans: 4 जनवरी
हर साल 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को दृष्टिबाधित और दृष्टि विहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुई ब्रेल की जयंती को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है.
Q. 2) ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2021 में महिला वर्ग का खिताब इनमें से किसने जीता है?
a) रश्मि कुमारी
b) दीपिका सिंह
C) प्रियांशी सिंह
d) प्रीति पटेल
Ans: रश्मि कुमारी
ऑल इंडिया फेडरेशन कप कैरम टूर्नामेंट 2021 में महिला वर्ग का खिताब रश्मि कुमारी ने जीता है.
Q. 3) इनमें से किस राज्य में पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है?
a) केरल
b) तमिल नाडु
C) मध्य प्रदेश
d) गुजरात
Ans: केरल
केरल की पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है.
Q.4) जम्मू और कश्मीर बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार सिंह
b) बलदेव प्रकाश
C) तेज प्रताप सिंह
d) अदिति अय्यर
Ans: बलदेव प्रकाश
जम्मू और कश्मीर बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बलदेव प्रकाश को नियुक्त किया गया है.
Q. 5) हाल ही में भारत की किस कंपनी ने ब्रिटेन की बैटरी बनाने वाली कंपनी फेरादीयन का अधिग्रहण किया है?
a) टाटा पावर
b) अदानी ग्रीन एनर्जी
C) एनटीपीसी
d) रिलायंस न्यू एनर्जी
Ans: रिलायंस न्यू एनर्जी
रिलायंस न्यू एनर्जी ने ब्रिटेन की बैटरी बनाने वाली कंपनी फेरादीयन अध्ययन का अधिग्रहण किया है.
Q. 6) किस देश के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है ?
a) श्रीलंका
b) पाकिस्तान
C) भारत
d) बांग्लादेश
Ans: पाकिस्तान
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा खेल के प्रत्येक प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा की है.
Q. 7) हाल ही में किस राज्य के पेंशन भोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रणाली लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
a) राजस्थान
b) ओडीशा
C) गुजरात
d) पश्चिम बंगाल
Ans: ओडीशा
हाल ही में ओडिशा राज्य के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रणाली लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
Q. 8) हाल ही में नया विकास बैंक ब्रिक्स के चौथे नए सदस्य के रूप में इनमें से किस देश को जोड़ा गया है?
a) मिस्र
b) श्रीलंका
C) मालदीव
d) अफगानिस्तान
Ans: मिस्र
हाल ही में नया विकास बैंक ब्रिक्स के चौथे नए सदस्य के रूप में मिस्र देश को जोड़ा गया है.
Q. 9) सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता के लिए महाराष्ट्र राज्य के किस शहर में right to pay अभियान शुरू किया गया है?
a) अमरावती
b) सोलापुर
C) पुणे
d) नागपुर
Ans: नागपुर
सार्वजनिक शौचालय की स्वच्छता के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में right to pay अभियान शुरू किया गया है.
Q. 10) हाल ही में अमेरिका ने माली गिनी और किस देश को शुल्क मुक्त व्यापार कार्यक्रम से बाहर किया है?
a) चाड
b) इथियोपिया
C) सूडान
d) सोमालिया
Ans: इथियोपिया
हाल ही में अमेरिका ने माली गिनी और इथियोपिया देश को शुल्क मुक्त व्यापार कार्यक्रम से बाहर किया है.
Comments
Post a Comment