Q. 1) विश्व पक्षी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 जनवरी
b) 6 जनवरी
C) 7 जनवरी
d) 8 जनवरी
Ans: 5 जनवरी
विश्व पक्षी दिवस हर साल 5 जनवरी को मनाया जाता है.
Q. 2) ONGC की पहली महिला अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) रियांशी सिंह
b) सुनिधि अय्यर
C) वैष्णवी कुमारी
d) अलका मित्तल
Ans: अलका मित्तल
हाल ही में अलका मित्तल को ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड(ONGC) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. साथ ही वह ONGC की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला बन गई हैं.
Q. 3) इनमें से किस राज्य सरकार ने गरीबों के स्वामित्व वाले दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर ₹25 प्रति लीटर की कटौती की है?
a) बिहार
b) छत्तीसगढ़
C) पश्चिम बंगाल
d) झारखंड
Ans: झारखंड
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के स्वामित्व वाले दोपहिया वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹25 प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है.
Q.4) अमेरिका भारत व्यापार परिषद का अध्यक्ष इनमें से किसे नियुक्त किया गया है?
a) संजय कुमार सिन्हा
b) अतुल केशप
C) विनय त्रिपाठी
d) तेज बहादुर सिंह
Ans: अतुल केशप
अमेरिका के चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष के तौर पर अतुल के सब को नियुक्त किया है.
Q. 5) कोरोनावायरस का नया वेरिएंट 'IHU' किस देश में पाया गया है?
a) साउथ कोरिया
b) अमेरिका
C) न्यूजीलैंड
d) फ्रांस
Ans: फ्रांस
कोरोनावायरस का नया वेरिएंट 'IHU' फ्रांस में पाया गया है.
Q. 6) हाल ही में भारतीय मूल की किस ब्रिटिश महिला ने अकेले दक्षिण ध्रुव पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया है?
a) गुरमीत कौर
b) रमनप्रीत मेहरा
C) हरप्रीत चंडी
d) नेहा दुबे
Ans: हरप्रीत चंडी
ब्रिटिश सेना के 32 वर्षीय भारतीय मूल के सिख सैन्य अधिकारी और फिजियोथैरेपिस्ट हरप्रीत चंडी दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
Q. 7) सर्बानंद सोनोवाल ने कहा हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योगा अकादमी की आधारशिला रखी है?
a) हैदराबाद
b) नागपुर
C) पश्चिम बंगाल
d) ग्वालियर
Ans: हैदराबाद
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हैदराबाद में हार्टफुलनेस इंटरनेशनल योग अकादमी की आधारशिला रखी है.
Q. 8) इनमें से भारत का कौन सा राज्य देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
C) असम
d) छत्तीसगढ़
Ans: हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश भारत का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है.
Q. 9) हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
a) जी अशोक कुमार
b) अरविंद यादव
C) हरसिमरत कौर बादल
d) थावरचंद गहलोत
Ans: जी अशोक कुमार
जल शक्ति मंत्रालय के अपर सचिव जी अशोक कुमार ने जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया.
Q. 10) हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सिंधुताई का निधन हो गया है वह कौन थी?
a) अभिनेत्री
b) गायिका
C) सामाजिक कार्यकर्ता
d) पर्यावरणविद
Ans: सामाजिक कार्यकर्ता
हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सिंधुताई का निधन हो गया है.वह प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता थीं.
सिंधुताई को महाराष्ट्र की मदर टेरेसा कहा जाता है. उन्होंने लगभग 1400 अनाथ बच्चों को गोद लिया.
Comments
Post a Comment