Q. 1) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है ?
a) त्रिपुरा
b) असम
C) पंजाब
d) छत्तीसगढ़
Ans: त्रिपुरा
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया है.
Q. 2) इनमें से किसने जल शक्ति मंत्रालय में सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
a) आयुषी सिंह
b) रकुल प्रीत सिंह
C) विनी महाजन
d) दिव्या दत्ता
Ans: विनी महाजन
हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय में सचिव के रूप में विनी महाजन ने पदभार ग्रहण किया है.
Q. 3) हाल ही में इनमें से किस राज्य का गंजम जिला अब बाल विवाह मुक्त राज्य बन गया है?
a) बिहार
b) ओडीशा
C) गुजरात
d) राजस्थान
Ans: ओडीशा
हाल ही में ओडिशा राज्य का गंजम जिला अब बाल विवाह मुक्त राज्य बन गया है.
Q.4) हाल ही में इनमें से किस ने NEAT 3.0 लॉन्च किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) नरेंद्र मोदी
C) अमित शाह
d) धर्मेंद्र प्रधान
Ans: धर्मेंद्र प्रधान
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल एजुकेशन एलाइंस फॉर टेक्नोलॉजी(NEAT) 3.0 लांच कर दिया है.
Q. 5) अजय कुमार चौधरी और दीपक कुमार किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
a) भारतीय रिजर्व बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
C) सेंट्रल बैंक
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans: भारतीय रिजर्व बैंक
अजय कुमार चौधरी और दीपक कुमार भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए हैं.
Q. 6) नए साल की शुरुआत में इनमें से किस केंद्र शासित प्रदेश में पारंपरिक "लोसर महोत्सव" मनाया गया है?.
a) पुडुचेरी
b) तेलंगाना
C) हरियाणा
d) लद्दाख
Ans: लद्दाख
नए साल की शुरुआत में लद्दाख में पारंपरिक "लोसर महोत्सव" मनाया जाता है.
Q. 7) हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन बने हैं?
a) विनोद कन्नन
b) राम कुमार
C) सावित्री देशमुख
d) गिरिराज यादव
Ans:विनोद कन्नन
हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन बने हैं?
Q. 8) भारत ने बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन में भाग लेने के लिए कितने देशों को आमंत्रित किया है?
a) 40
b) 46
C) 48
d) 50
Ans: 46
भारत ने बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन में भाग लेने के लिए 46 देशों को आमंत्रित किया है.
Q. 9) फोटो पत्रकारिता का रामनाथ गोयनका पुरस्कार इनमें से किसने जीता है?
a) आशुतोष राणा
b) जीशान ए लतीफ
C) हार्दिक कपूर
d) आकृति मेहरा
Ans: जीशान ए लतीफ
फोटो पत्रकारिता का रामनाथ गोयनका पुरस्कार जीशान ए लतीफ ने जीता है.
Q. 10) आई पी एल 2022 में लखनऊ की टीम का ऐलान किया गया इसका पूरा नाम क्या है?
a) लखनऊ रॉयल
b) लखनवी प्लेयर
C) लखनवी धाकड़
d) लखनऊ लायंस Xl
Ans:लखनऊ लायंस Xl
आई पी एल 2022 में लखनऊ की टीम का ऐलान किया गया है जिसका नाम लखनऊ लायंस Xl है.
Comments
Post a Comment