Q. 1) इनमें से किस राज्य सरकार ने मैनपुर सैनिक स्कूल का नाम चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर रखने की घोषणा की है?
a) तमिलनाडु
b) उत्तर प्रदेश
C) तेलंगाना
d) केरल
Ans: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुर सैनिक स्कूल का नाम पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर रखने की घोषणा की है.
Q. 2) इनमें से किस राज्य को जल संरक्षण में सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिया गया है?
a) उत्तर प्रदेश
b) राजस्थान
C) गुजरात
d) तमिलनाडु
Ans: उत्तर प्रदेश
जल संरक्षण में उत्तर प्रदेश राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिया गया है. दूसरे और तीसरे स्थान पर राजस्थान और तमिलनाडु है.
Q. 3) खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन किस राज्य में करने की घोषणा की गई है?
a) उत्तराखंड
b) छत्तीसगढ़
C) असम
d) मध्यप्रदेश
Ans: मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य में खेलो इंडिया गेम्स 2023 का आयोजन करने की घोषणा की गई है.
Q.4) शंघाई सहयोग संगठन के नए महासचिव कौन बने हैं?
a) झांग मिंग
b) शिंजियांग
C) किमं
d) जीमीई
Ans: झांग मिंग
शंघाई सहयोग संगठन के नए महासचिव झांग मिंग बने हैं.
Q. 5) अंक ज्योतिष का पहला गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने हासिल किया है?
a) राहुल बिंद्रा
b) शेफाली सिंघानिया
C) पिनाकी देसाई
d) जेसी चौधरी
Ans: जेसी चौधरी
अंक ज्योतिषी का पहला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जेसी चौधरी ने हासिल किया है.
Q. 6) आईसीआईसीआई(ICICI) के नए कार्यकारी निदेशक(ED) कौन बने हैं?
a) कपिल देव
b) सुप्रभात रंजन
C) अनुपम बागची
d) दीवानगी पंडित
Ans: अनूप बागची
अनूप बागची को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के कार्यकारी निदेशक(ED) के पद पर नियुक्त किया गया है.
Q. 7) ममता: बियॉन्ड 2021 पुस्तक को इनमें से किसने लिखा है?
a) अभिजीत बैनर्जी
b) ममता देशमुख
C) जयंत घोषाल
d) ममता बनर्जी
Ans: जयंत घोषाल
ममता: बियॉन्ड 2021 पुस्तक को जयंत घोषाल ने लिखा है.
Q. 8) प्रताप सिंह राणे को किस राज्य सरकार द्वारा आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है?
a) पंजाब
b) गोवा
C) केरल
d) राजस्थान
Ans: गोवा
प्रताप सिंह राणे को गोवा राज्य सरकार द्वारा आजीवन कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
Q. 9) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 102 वें देश का नाम क्या है?
a) एंटीगुआ और बारबुडा
b) चाड
C) माली
d) सोमालिया
Ans: एंटीगुआ और बारबुडा
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाले 102 वें देश का नाम एंटीगुआ और बारबुडा है.
Q. 10) इनमें से किस देश में पहली महिला जज आयशा मलिक की नियुक्ति की गई है?
a) श्रीलंका
b) अफगानिस्तान
C) बांग्लादेश
d) पाकिस्तान
Ans: पाकिस्तान
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में पहली महिला जज आयशा मलिक की नियुक्ति हुई है.
Comments
Post a Comment