Q. 1) देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन को किसने लांच किया है?
a) नीति आयोग
b) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
C) आयुष मंत्रालय
d) बाल विकास मंत्रालय
Ans: खादी और ग्रामोद्योग आयोग
देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन को खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने लॉन्च किया है.
Q. 2) केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) प्रफुल्ल पटेल
b) पीएस त्रिमूर्ति
C) रंजीत बालाकृष्णन
d) परिधि शर्मा
Ans: रंजीत बालाकृष्णन
केरल राज्य चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष के रूप में रंजीत बालाकृष्णन को नियुक्त किया गया है.
Q. 3) बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन भारत के किस शहर में हुआ है?
a) विशाखापट्टनम
b) पुणे
C) कोयंबटूर
d) भोपाल
Ans: विशाखापट्टनम
बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2022 का आयोजन विशाखापट्टनम में हुआ है.
Q.4) ई-गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ है?
a) चंडीगढ़
b) हैदराबाद
C) बेंगलुरु
d) अमरावती
Ans: हैदराबाद
ई-गवर्नेंस पर 24 वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हैदराबाद में हुआ है.
Q. 5) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन(OPEC) ने किसे नया महासचिव नियुक्त किया है?
a) हैदर अली
b) मोहम्मद अल कुवैत
C) हैथम अल घिस
d) जुबान सिद्दीकी
Ans: हैथम अल घिस
पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ने (Organization of the Petroleum Exporting Countries- OPEC) कुवैती तेल कार्यकारी हैथम अल घिस को नया महासचिव नियुक्त किया है.
Q. 6) "गांधी के हत्यारे: द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे एंड हिज आइडिया ऑफ इंडिया" नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) धीरेंद्र झा
b) झूंपा लाहिरी
C) शशि थरूर
d) चेतन भगत
Ans: धीरेंद्र झा
"गांधी के हत्यारे: द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे एंड हिज आइडिया ऑफ इंडिया" नामक पुस्तक धीरेंद्र झा ने लिखी है.
Q. 7) भारत के इनमें से किस राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में पहली बार दुर्लभ धूमिल तेंदुआ देखा गया है?
a) नागालैंड
b) मणिपुर
C) मेघालय
d) त्रिपुरा
Ans: नागालैंड
नागालैंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पहली बार दुर्लभ धूमिल तेंदुआ देखा गया है. तेंदुए की यह प्रजाति लुप्त प्राय है.
Q. 8) विके भावरा किस राज्य के नए डीजीपी बने हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
C) हरियाणा
d) पंजाब
Ans: पंजाब
वीके भावरा पंजाब के नए डीजीपी बने हैं. वीके भावरा सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह लेंगे.
Q. 9) कृषि लागत और मूल्य आयोग के फिर से अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) संजय घोस
b) अनूप बागची
C) विजय पॉल शर्मा
d) दिनेश सिद्दीकी
Ans: विजय पॉल शर्मा
कृषि लागत और मूल्य आयोग के फिर से अध्यक्ष विजय पॉल शर्मा बने हैं.
Q. 10) भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) हैदराबाद
b) पंजाब
C) ओडिशा
d) केरल
Ans:हैदराबाद
भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन हैदराबाद में किया गया है.
Comments
Post a Comment