Gk Current affairs MCQs for SSC exam, Railway NTPC
Q) मानव शरीर के मांसपेशियों में किस अम्ल के जमा होने से थकावट महसूस होता है ?
a)टार्टरिक अम्ल
b)अमीनो अम्ल
c)लैक्टिक अम्ल
d) साइट्रिक अम्ल
Ans: c)लैक्टिक अम्ल.
Q) निम्न में से कौन सा जंतु का आकार पैर के चप्पल के आकार के जैसा होता है?
a) अमीबा
b) पैरामीशियम
c) कवक
d) शैवाल
Ans:b) पैरामीशियम,
Q) काजू की खेती करने के लिए निम्न में से कौन सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है?
a) काली मिट्टी
b) जलोढ़ मिट्टी
c) रेतीली दोमट मिट्टी
d) लाल मिट्टी
Ans:c) रेतीली दोमट मिट्टी.
Q)‘क्रिकेट का जन्मदाता’ किस देश को माना जाता है?
a)स्कॉटलैंड
b)इंग्लैंड
c)ऑस्ट्रेलिया
d)वेल्स
Ans:b)इंग्लैंड
Q) सिग्मो फेस्टिवल का आयोजन किस राज्य में किया जाता है?
a) महाराष्ट्र
b) गोवा
c) सिक्किम
d) कर्नाटक
Ans:b)गोवा
Q) भारत का पहला खिलौना क्लस्टर "कोप्पल टॉय क्लस्टर" किस राज्य में स्थित है?
a) महाराष्ट्र
b) गुजरात
c) पश्चिम बंगाल
d) कर्नाटक
Ans: d) कर्नाटक
Q) वर्ल्ड इकोनामी 2022 किस संस्था ने पेश किया है?
a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
b) आईएमएफ
c) विश्व बैंक
d) हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
Ans: b) आईएमएफ
Q) किस देश को मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है?
a) स्वीडन
b) पोलैंड
c) डेनमार्क।
d) फिनलैंड
Ans: c) डेनमार्क
Q) ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?
a)थाईलैंड
b)ग्रेट ब्रिटेन
c) मैक्सिको
d) जापान
Ans: b)ग्रेट ब्रिटेन
Q) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल तमिलनाडु राज्य के किस शहर में स्थित है?
a) कोयंबटूर
b) चेन्नई
c) पुथापत्थी
d) सलेम
Ans:b) चेन्नई
Q) हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस दिन को स्टार्टअप दिवस मनाने की घोषणा की है?
a)18 jan
b) 17 jan
c)16 jan
d) 15 jan
Ans: c)16 jan
Q) कचाई लेमन फेस्टिवल किस राज्य में मनाया गया है?
a) असम
b) नागालैंड
c) अरुणाचल प्रदेश
d) मणिपुर
Ans: d) मणिपुर।
Q) हाल में ही किस देश ने भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की घोषणा की है?
a) ताईवान
b) फिलीपींस
c) रुस
d) दक्षिण कोरिया
Ans: b) फिलीपींस।
Q) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a)81 वां
b)82 वां
c)83 वां
d)85वां
Ans: c)83 वां।
Q) भारत का सर्वप्रथम हेली हब कहा स्थापित किया जाएगा?
a) पुणे
b) चंडीगढ़
c) औरंगाबाद
d) गुरुग्राम
Ans: d) गुरुग्राम।
Q) असम राज्य सरकार ने किस नेशनल पार्क का साइज बढ़ाने की घोषणा किए है?
a) काजीरंगा नेशनल पार्क
b) ओरंग नेशनल पार्क
c) जिम कार्बेट
d) दुधवा नेशनल पार्क
Ans: b) ओरंग नेशनल पार्क।
Q)हाल में ही माया अंजेलो किस देश के सिक्के पर दिखाई जाने वाली प्रथम अश्वेत महिला बन गई है?
a) ग्रेट ब्रिटेन
b) फ्रांस
c) अमेरिका
d) जर्मनी
Ans:c) अमेरिका
Q) पियेरे ओलिबियर को किस अंतराष्ट्रीय संस्था का मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया है?
a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
b) विश्व बैंक
c)अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष
d) जे पी मॉर्गन
Ans: c)अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष।
Comments
Post a Comment