Q. 1) अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस कब मनाया जाता है?
Ans:15 फरवरी
हर साल 15 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है.
Q. 2) हाल ही में किसे सीबीएसई का नया अध्यक्ष चुना गया है?
Ans: विनीत जोशी
हाल ही में सीबीएसई( केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) अध्यक्ष विनीत जोशी को चुना गया है.
Q. 3) भारत की कौन सी कंपनी पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनाने वाले पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है?
Ans: डाबर इंडिया
भारत की कंपनी डाबर इंडिया पूरी तरह से प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल बनने वाली पहली भारतीय कंज्यूमर गुड्स कंपनी बन गई है. डाबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान लगभग 27000 मेट्रिक टन पोस्ट कंज्यूमर प्लास्टिक कचरे का संग्रह प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण करके ऐसा किया है.
Q. 4) कला रामचंद्रन को हाल ही में किस शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
Ans: गुरुग्राम
हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को हाल ही में गुरुग्राम शहर की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.
Q. 5) पैसाबाजार डॉट कॉम ने "पैसा ऑन डिमांड" क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने के लिए हाल ही में किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
Ans: आरबीएल बैंक लिमिटेड
पैसाबाजार डॉट कॉम ने "पैसा ऑन डिमांड" क्रेडिट कार्ड की पेशकश करने के लिए हाल ही में आरबीएल बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है.
Q. 6) हाल ही में किस देश का नाम बदल गया है?
Ans: तुर्की
तुर्की के राष्ट्रपति और खुद को दुनिया में इस्लाम का सबसे बड़ा पैरोकार बताने वाले रेचप तैयप एदॊगन ने अपने देश तुर्की का नाम बदलकर तुर्कीये रख दिया है.
Q. 7) हाल ही में महान गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Ans: 69 वर्ष
हाल ही में महान गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लहरी का नाम अलोकेश लाहिरी था.
Q. 8) भारत में सेमीकंडक्टर्स के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन के साथ भारत की किस खनन प्रमुख कंपनी ने करार किया है?
Ans: वेदांता
भारत की खनन प्रमुख कंपनी वेदांता ने ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण कंपनी होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ भारत में सेमीकंडक्टर के निर्माण के लिए करार किया है.
Q. 9) जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने किस राज्य में मेदाराम जतारा महोत्सव के लिए 2.26 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है?
Ans: तेलंगाना
जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने तेलंगाना राज्य में मेदाराम जतारा महोत्सव के लिए 2.26 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.
कुंभ मेले के बाद मेदाराम जतारा भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है.
Q. 10) हाल ही में किस क्षेत्र की गायिका संध्या मुखोपाध्याय का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Ans: बंगाली गायिका
हाल ही में प्रसिद्ध बंगाली गायिका संध्या मुखोपाध्याय का 90 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है. फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें 'गीताश्री' की उपाधि दी है. बंगाल सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'बंगा विभूषण' की प्राप्तकर्ता थी.
Comments
Post a Comment