Q. 1) भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक कौन बने हैं?
Ans: संजय मल्होत्रा
भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के नए निदेशक संजय मल्होत्रा बने हैं.
Q. 2) किसने चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया उर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है?
Ans: आरके सिंह
आरके सिंह और एंगस टेलर ने चौथी भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा वार्ता की सह-अध्यक्षता की है.
Q. 3) हाल ही में किसने पंचतंत्र पर पहला रंगीन स्मारिका सिक्का लॉन्च किया है?
Ans: निर्मला सीतारमण
भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के 17 वें स्थापना दिवस पर पंचतंत्र पर रंगीन स्मारिका सिक्का लॉन्च किया है.
Q. 4) 'तंबाकू छोड़ो ऐप' किस संगठन ने लांच किया है?
Ans: विश्व स्वास्थ्य संगठन
तंबाकू छोड़ो ऐप विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लॉन्च किया है.
Q. 5) हाल ही में किस बैंक ने एग्री इंफिनिटी कार्यक्रम शुरू किया है?
Ans: यस बैंक
निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने हाल ही में उधमशील उपक्रमों को सलाह देकर खाद्य और कृषि क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में डिजिटल वित्तपोषण समाधान के लिए "एग्री इंफिनिटी" कार्यक्रम शुरू किया है.
Q. 6) डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कौन बने है?
Ans: चन्नीरा पोनप्पा
डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा पोनप्पा बने है.
Q. 7) लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद ने किन व्यक्तियों के लिए "कुनस्योम योजना" शुरू की है?
Ans: विकलांग व्यक्तियों के लिए
लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद ने विकलांग व्यक्तियों के लिए "कुनस्योम योजना" शुरू की है. कुनस्योम का अर्थ सभी के लिए समान सभी के लिए उचित होता है.
Q. 8) किस कंपनी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए वेस्ट टो वेल्थ क्रिएशन कार्यक्रम शुरू किया है?
Ans: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के सुंदरवन में महिलाओं के लिए "वेस्ट टू वेल्थ क्रिएशन" कार्यक्रम शुरू किया है. जिससे महिलाएं फिश स्केल्स से आभूषण और शोपीस बनाएंगे.
Q. 9) केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
Ans: 5.0%
केंद्र सरकार ने कच्चे पाम तेल पर कृषि उपकर को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 5.0 प्रतिशत कर दिया है.
Q. 10) भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक कौन बने हैं?
Ans: जी अशोक कुमार
भारत के पहले राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक जी अशोक कुमार बने हैं.
Comments
Post a Comment