Q. 1) केंद्रीय बंदरगाह नौवाहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने किस राज्य में जल टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाई है?
Ans: मुंबई
केंद्रीय बंदरगाह नौवाहन और जलमार्ग और आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई महाराष्ट्र के नागरिकों के लिए सबसे प्रतीक्षित जल टैक्सी को वस्तुतः हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. वाटर टैक्सी सेवा डॉमेस्टिक क्रूज टर्मिनल से शुरू होगी और निरूल, बेलापुर, एलिफेंटा द्वीप और जेएनपीटी के आसपास के स्थानों को भी जोड़ेंगे.
Q. 2) किस मंत्रालय ने वयस्कों की शिक्षा के लिए "न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम" को मंजूरी दे दी है?
Ans: शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय ने वयस्क शिक्षा के सभी पहलुओं को कवर करने के लिए वित्त वर्ष 2022- 2027 की अवधि के लिए "न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम" नामक एक नई योजना को मंजूरी दी है.
Q. 3) महाराष्ट्र के नए डीजीपी कौन बने हैं?
Ans: रजनीश सेठ
महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. रजनीश सेठ 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी है.
.
Q. 4) हाल ही में पूर्वोत्तर का पहला मोटर रेसिंग ट्रैक किसे मिलेगा?
Ans: मिजोरम
पूर्वोत्तर का पहला मोटर रेसिंग ट्रैक मिजोरम राज्य को मिलेगा.
Q. 5) पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब कहां शुरू हुई है?
Ans: नासिक
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर भारती पवार ने शुक्रवार को देश की पहली मोबाइल बायोसेफ्टी लैब नासिक में उद्घाटन किया है. 25 करोड़ की लागत वाली इस मोबाइल ऐप को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और मुंबई स्थित जैव- सुरक्षा उपकरण निर्माता क्लेनजाइडृस ने मिलकर तैयार किया है.
Q. 6) हाल ही में किस बैंक में तीन बैंकिंग तकनीकी पुरस्कार जीते हैं?
Ans: कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक ने तीन बैंकिंग तकनीकी पुरस्कार जीते हैं.
Q. 7) किस फुटबॉल क्लब ने 2021 फीफा क्लब विश्व कप का चैंपियन खिताब जीता है?
Ans: चेल्सी
चेल्सी इंग्लिश क्लब में हाल ही में फाइनल मुकाबले में ब्राजील के क्लब पालमेइराज को 2-1 से हराकर 2021 फीफा क्लब विश्व कप का चैंपियन खिताब जीता है. यह चेल्सी का पहली बार फीफा क्लब विश्वकप है.
Q. 8) महाराष्ट्र में स्थित थाने दीवार रेल लाइन का उद्घाटन किसने किया है?
Ans: नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में स्थित ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया है. यह रेलवे लाइन 'मुंबई शहरी परिवहन परियोजना' का हिस्सा है और यह रेल लाइन में लगभग 620 करोड़ की लागत से बनाई गई है और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर और 3 प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल है.
Q. 9) बांग्लादेश के साथ किस देश की वायु सेना एक संयुक्त सामरिक एअरलिफ्ट अभ्यास "कोप साउथ 22" आयोजित करेगी?
Ans: संयुक्त राज्य अमेरिका
बांग्लादेश के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका देश की वायु सेना एक संयुक्त सामरिक एअरलिफ्ट अभ्यास "कोप साउथ 22" आयोजित करेगी.
Q. 10) प्रसिद्ध कवि और लेखक चेन्नवीरा कानवी का हाल ही में 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वह किस भाषा के कवि थे?
Ans: कन्नड़
हाल ही में कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक चन्नवीरा कानवी का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें 'समन्वय कवि' के रूप में जाना जाता था. 1981 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था.
Comments
Post a Comment