Q. 1) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने किस टीम को हराकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है?
Ans: इंग्लैंड
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है.
Q. 2) हाल ही में "भारतरत्न" से सम्मानित मशहूर गायिका लता मंगेशकर का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
Ans: 92 वर्ष
भारत की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. भारत सरकार ने उन्हें भारतरत्न" से सम्मानित किया था. लता मंगेशकर को "स्वर कोकिला" नाम से भी जाना जाता है.
Q. 3) हाल ही में किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत तथा अन्य देशों में 'टेक ए ब्रेक फीचर' लॉन्च किया है?
Ans: इंस्टाग्राम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भारत तथा अन्य देशों में 'टेक ए ब्रेक फीचर' लॉन्च किया है.
Q. 4) केंद्र सरकाने व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक का प्रभाव किसे सौंपा है?
Ans: सोनाली सिंह
केंद्र सरकार ने सोनाली सिंह को व्यय विभाग के लेखा महानियंत्रक का प्रभार सौंपा है. सोनाली सिंह इससे पहले केंद्रीय सतर्कता आयोग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थी. वह भारतीय सिविल लेखा सेवा अधिकारी हैं. केंद्र सरकार के लिए व्यय, राजस्व, उधार और विभिन्न वित्तीय संकेतको का मासिक और वार्षिक विश्लेषण तैयार करता है.
Q. 5) किस राज्य सरकार ने ओपन-एयर क्लासरूम प्रोग्राम 'परय शिक्षालय' शुरू करने की घोषणा की है?
Ans: पश्चिम बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल सरकार ने प्राइमरी और प्री-प्राइमरी के छात्रों के लिए ओपन-एयर क्लासरूम प्रोग्राम 'परय शिक्षालय' शुरू करने का घोषणा की है.
Q. 6) किस बैंक को DX2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans: कर्नाटक बैंक
कर्नाटक बैंक को DX2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा दिया गया है. बैंक को अपने अभिनव अभ्यास 'केबीएल विकास' के लिए मिला है. 'केबीएल विकास' को कर्नाटक बैंक द्वारा 2017 में लांच किया गया था. इस ने बैंक को डिजिटल क्षमताओं को लागू करने में सक्षम बनाया है.
Q. 7) भारतीय एयरलाइन इंडिगो के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?
Ans: राहुल भाटिया
भारतीय एयरलाइन इंडिगो के नए प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया बने हैं.
Q. 8) नीरज चोपड़ा के ऊपर लिखी गई पुस्तक 'गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा' किसने लिखी है?
Ans: नवदीप सिंह गिल
खेल जगत के लेखक नवदीप सिंह गिल द्वारा लिखित पुस्तक 'गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा' है.
Q. 9) भारत सरकार ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
Ans: एम जगदीश कुमार
भारत सरकार ने जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
Q. 10) भारत के पहली सीजन स्टाइल किताब 'द क्लास ऑफ 2006: स्नीक पीक इन द मिसएडवेंचर ऑफ द ग्रेट इंडियन इंजीनियरिंग लाइफ' को किसने लिखा है?
Ans: आकाश कंसल
भारत के पहली सीजन स्टाइल किताब 'द क्लास ऑफ 2006: स्नीक पीक इन द मिसएडवेंचर ऑफ द ग्रेट इंडियन इंजीनियरिंग लाइफ' को आकाश कंसल ने लिखा है.
Comments
Post a Comment